रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के डायरेक्टर अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने जामनगर रिफाइनरी की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में जानवरों से अपने गहरे जुड़ाव और अपने पिता के सपने को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर बात की। जामनगर में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए, अनंत ने अपने दादाजी श्री धीरूभाई अंबानी की विरासत और उनके विश्वस्तरीय रिफाइनरी बनाने के सपने को याद किया।
अनंत ने कहा, “मेरे आदरणीय दादाजी, श्री धीरूभाई अंबानी का एक सपना था। वह ऐसी रिफाइनरी बनाना चाहते थे जो दुनिया की सबसे बेस्ट रिफाइनरी हो। 25 साल पहले मेरे दादाजी के जीवनकाल में ही, मेरे पिता, श्री मुकेश भाई ने इस सपने को पूरा किया।”
अपने दादा और पिता दोनों से मिले इस अनमोल विरासत के प्रति अपनी कृतज्ञता जताते करते हुए उन्होंने कहा, “आज मैं आभारी हूं। मैं आभारी हूं कि मुझे ऐसे दो महान व्यक्तियों की अनमोल विरासत मिली है।” इस मौके पर अनंत ने अपने पिता को एक वचन भी दिया। अनंत ने अपने पिता से वादा करते हुए कहा, “इस पवित्र दिन पर मैं शपथ लेता हूं और अपने पिता से वादा करता हूं कि मैं जामनगर से जुड़े उनके सभी सपनों को पूरा करूंगा।”
जानवरों के प्रति प्रेम और वंतरा पहल का जिक्र
अपने भाषण में अनंत ने जानवरों के प्रति अपने विशेष लगाव को भी साझा किया, जिसे उन्होंने अपनी माता से प्रेरणा लेकर अपनाया है। उन्होंने रिलायंस के वंतरा पहल का जिक्र करते हुए कहा, “एक और बात, जिस तरह मेरी मां ने मुझे जानवरों और पक्षियों से प्रेम करना सिखाया, उसी तरह मैं वंतरा से प्रेरणा लेकर आप सबसे अपील करता हूं कि आप भी सभी जानवरों से प्रेम करें। वंतरा ने साबित कर दिया है कि रिलायंस मनुष्यों की तरह जानवरों और पक्षियों का भी ख्याल रखता है। वंतरा रिलायंस की ‘वी केयर’ फिलॉसफी का जीवंत उदाहरण है।”
अनंत ने भविष्य की ओर देखते हुए विश्वास जताया कि जामनगर रिफाइनरी लगातार विकास करती रहेगी। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि आज से 25 साल बाद जब भारत की आजादी की 100वीं वर्षगांठ बनाएंगे, तब हम जामनगर की शान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”
रिफाइनरी की ऐतिहासिक यात्रा
रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी का उद्घाटन 28 दिसंबर, 1999 को हुआ था। यह कंपनी के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई। पिछले कुछ सालों में, यह रिफाइनरी दुनिया की कुछ सबसे बड़ी रिफाइनिंग यूनिट्स के रूप में विकसित हुई है। रिफाइनरी स्थिरता के लिए भी प्रतिबद्ध है, जिसमें वंतारा जैसे पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करने वाले निरंतर प्रयास शामिल हैं।