Uncategorized

PSU Bank Stock: ₹45 से सस्ते सरकारी बैंक ने जारी किया Q3 बिजनेस अपडेट, शेयर पर रखें नजर

 

Q3 Updates: सरकारी बैंक यूको बैंक (UCO Bank) ने तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है. यूको बैंक का कुल कारोबार चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3 Updates) में 12.18% बढ़कर 4.88 लाख करोड़ रुपये रहा. शुक्रवार (3 जनवरी 2025) को पीएसयू बैंक स्टॉक 1.90% की बढ़त के साथ 44.97 रुपये पर बंद हुआ.

UCO Bank Q3 Updates

शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार, कुल लोन 16.20% बढ़कर 2.08 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसमें घरेलू कर्ज 18.83% की बढ़ोतरी के साथ 1.83 लाख करोड़ रुपये रहा. जमाराशि में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई. यह दिसंबर तिमाही के दौरान 9.37% बढ़कर 2.80 लाख करोड़ रुपये हो गई. घरेलू जमाराशि 7.29% बढ़कर 2.65 लाख करोड़ रुपये हो गई.

 

बैंक का ‘CASA’ (चालू खाता-बचत खाता) अनुपात समीक्षाधीन अवधि में 37.96% पर स्थिर रहा. दिसंबर, 2023 में यह 37.61% रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में क्रेडिट-डिपॉजिट (CD) रेश्यो सुधरकर 74.55% हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 69.93% था. यह बेहतर परिसंपत्ति उपयोग को बताता है.

UCO Bank Share: 3 साल में 240% रिटर्न

पीएसयू बैंक स्टॉक के रिटर्न की बात करें तो साल 2025 में शेयर अब तक 2.46% बढ़ चुका है. जबकि एक हफ्ते में शेयर 4.53% चढ़ा है. बीते 6 महीने में शेयर में 17% की गिरावट आई है. वहीं, पिछले 2 वर्ष में बैंक स्टॉक 37.31% तक उछला है. स्टॉक का 52 वीक हाई 70.66 रुपये और लो 39.20 रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,707.90  0.39%  
NIFTY BANK 
₹ 50,202.15  0.56%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 78,199.11  0.30%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,240.85  1.88%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,713.40  0.17%  
CIPLA LTD 
₹ 1,497.45  0.41%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 793.25  2.19%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 778.75  0.30%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,353.95  0.06%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,590.85  0.15%  
WIPRO LTD 
₹ 294.05  0.08%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,279.25  1.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 133.38  0.91%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 584.50  1.81%