शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट देखने को मिल सकती है। FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO से लेकर ऑटो सेल्स के डेटा पर बाजार की नजर रहेगी।
5 फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते बाजार की चाल तय होगी…
1. ग्लोबल फैक्टर: अमेरिका का वीकली जॉब डेटा आएगा
इस हफ्ते निवेशकों की नजर अमेरिका के वीकली जॉब डेटा और मंथली व्हीकल सेल्स के आंकड़ों पर रहेगी। जॉब डेटा 2 जनवरी और व्हीकल सेल्स डेटा 3 जनवरी को आएगा। इसके अलावा, दिसंबर महीने के लिए अमेरिका, जापान, चीन और यूरो जोन सहित कई देशों के फाइनल PMI नंबरों पर भी नजर रखी जाएगी।
2. डोमेस्टिक फैक्टर: विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी होगा
नवंबर के लिए राजकोषीय घाटा और इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट, साथ ही Q3CY24 के लिए एक्सटर्नल डेट नंबर्स की घोषणा 31 दिसंबर को की जाएगी। दिसंबर के लिए एचएसबीसी मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के अंतिम आंकड़े 2 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।
27 दिसंबर को समाप्त हफ्ते के लिए विदेशी मुद्रा भंडार 3 जनवरी को जारी किया जाएगा। 20 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 644.39 बिलियन डॉलर हो गया, जो कि बीते हफ्ते के $652.87 बिलियन की तुलना में 8.48 बिलियन डॉलर कम है।
3. ऑटो सेल्स: पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में ग्रोथ सिंगल डिजिट रहने की उम्मीद
जनवरी की शुरुआत में दिसंबर महीने का ऑटो सेल्स डेटा जारी होगा। इसलिए, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, अशोक लीलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर और एस्कॉर्ट्स कुबोटा सहित ऑटो स्टॉक अगले सप्ताह एक्शन में रहेंगे।
अधिकांश विशेषज्ञों को ट्रैक्टर की बिक्री में अच्छी वृद्धि के साथ दोपहिया और पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बिक्री में सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है, लेकिन साल-दर-साल आधार पर दिसंबर में कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री कम रहने की संभावना है।
4. FII’s और DII’s: FII’s ने 2.97 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली की
FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशक) पिछले हफ्ते भी नेट सेलर बने रहे। उन्होंने 6,323 करोड़ रुपए की बिकवाली की जिससे दिसंबर में कैश सेगमेंट में कुल आउटफ्लो 10,444 करोड़ रुपये हो गया। बिकवाली का यह लगातार तीसरा महीना है, लेकिन अक्टूबर और नवंबर की तुलना में ये कम है।
इस साल उन्होंने 2.97 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली की। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि बढ़ते अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड को देखते हुए एफआईआई 2025 की शुरुआत में सेलर बने रहेंगे, लेकिन उनकी खरीदारी आर्थिक विकास और कमाई पर निर्भर करेगी।
दूसरी ओर, DIIs (घरेलू संस्थागत निवेशकों) ने सप्ताह, महीने और साल के लिए अपनी खरीदारी जारी रखी और क्रमशः 10,928 करोड़ रुपए, 27,474 करोड़ रुपए और 5.2 लाख करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
बाजार में 2024 में अब तक 9% से अधिक की वृद्धि हुई है। DIIs के सपोर्ट के बिना, बाजार के लिए एक निगेटिव साल होता। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि 2025 में डीआईआई फ्लो बढ़ेगा।
5. IPO और लिस्टिंग: मेनबोर्ड सेंगमेंट में एक, SME में तीन IPO
इस हफ्ते 4 आईपीओ बाजार में आएंगे जिनमें से एक आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट का है। 260 करोड़ रुपए का इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ 31 दिसंबर को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर है।
एसएमई सेगमेंट में, टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स का आईपीओ 31 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। 1 जनवरी को ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस ट्रेडिंग और 3 जनवरी को फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम का आईपीओ आएगा।
मेनबोर्ड सेगमेंट में, वेंटिव हॉस्पिटैलिटी, सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स और कैरारो इंडिया 30 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। इसके बाद 31 दिसंबर को यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग की लिस्टिंग होगी।
पिछले हफ्ते 658 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स
बीते हफ्ते सेंसेक्स में 658 अंकों की तेजी देखने को मिली। वहीं हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 27 दिसंबर को सेंसेक्स 226 अंक की तेजी के साथ 78,699 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 63 अंक की तेजी रही, ये 23,813 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट रही। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा सेक्टर सबसे ज्यादा 1.30% की बढ़त के साथ बंद हुआ।