गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनियों मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर गुरुवार को धड़ाम हो गए हैं। मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर गुरुवार को 9 पर्सेंट तक लुढ़क गए हैं। इन कंपनियों के शेयरों में यह तेज गिरावट रिजर्व बैंक की एक नसीहत के बाद आई है। रिजर्व बैंक ने लोन्स के कैश डिस्बर्सल पर कंपनियों को एक एडवायजरी भेजी है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि किसी भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) को कैश में 20000 रुपये से ज्यादा लोन अमाउंट डिस्बर्स नहीं करना चाहिए।
8.8% तक लुढ़क गए मुथूट फाइनेंस के शेयर
मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के शेयर गुरुवार को 8.8 पर्सेंट की गिरावट के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1510 रुपये के लो लेवल पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर बुधवार को 1657.05 रुपये पर बंद हुए थे। मुथूट फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1753 रुपये है। वहीं, मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर भी गुरुवार को 8 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 165.15 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर बुधवार को 180.10 रुपये पर बंद हुए थे। मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 207.30 रुपये है।
एक साल में 50% के करीब चढ़े हैं मुथूट फाइनेंस के शेयर
मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 50 पर्सेंट का उछाल आया है। गोल्ड फाइनेंस बिजनेस से जुड़ी कंपनी मुथूट फाइनेंस के शेयर 9 मई 2023 को 1063.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 मई 2024 को 1510 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर पिछले एक साल में 45 पर्सेंट के करीब चढ़े हैं। कंपनी के शेयर 9 मई 2023 को 115.65 रुपये पर थे, जो कि 9 मई 2024 को 165.15 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर पिछले 6 महीने में देखें तो मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में करीब 21 पर्सेंट की तेजी आई है। मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 108.05 रुपये है।