PSU shares : साल 2024 सरकारी कंपनियों के नाम रहा। जनवरी-जून के बीच सरकारी कंपनियों ने जहां धमाल किया तो वहीं जुलाई-दिसंबर के बीच कहानी में ट्विस्ट आया और ऊपर से जमकर धुनाई हुई। निफ्टी PSE इंडेक्स के प्रदर्शन पर नजर डालें तो जनवरी-जून 2024 की अवधि में इस इंडेक्स में शामिल सभी 20 शेयर पॉजिटिव रहे। वहीं, जुलाई-दिसंबर 2024 की अवधि में 20 में से 19 शेयर निगेटिव रहे। निफ्टी PSE इंडेक्स ने जनवरी-जून 2024 की अवधि में 36 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं, जुलाई-दिसंबर 2024 की अवधि में इस इंडेक्स ने 10 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया।
सरकारी कंपनियों के रिटर्न
सरकारी कंपनियों के रिटर्न पर नजर डालें तो Oil India ने साल 2024 के पहले 6 महीनों में 94 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं, आखिरी 6 महीनों में 11.4 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया। HAL ने साल 2024 के पहले 6 महीनों में 88 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं, आखिरी 6 महीनों में 20 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया। IRFC ने साल 2024 के पहले 6 महीनों में 75 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं, आखिरी 6 महीनों में 16 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया। BEL ने साल 2024 के पहले 6 महीनों में 66 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं, आखिरी 6 महीनों में 3.5 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया। NHPC ने साल 2024 के पहले 6 महीनों में 56 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं, आखिरी 6 महीनों में 19 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया।
वीर जो टिका रहा
इस उठापटक में एक ऐसा वीर भी देखने को मिला जो बिना कदम खींचे मैदान में डटा रहा। यह स्टॉक है HPCL। इस स्टॉक ने जनवरी-जून 2024 की अवधि में 25 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं, जुलाई-दिसंबर 2024 की अवधि में इसने 26 फीसदी रिटर्न दिया।
1 अगस्त से निफ्टी PSE इंडेक्स
1 अगस्त से अब तक निफ्टी PSE इंडेक्स 18 फीसदी लुढ़का है। गिरने वाले सरकारी कंपनियों की बात करें तो 1 अगस्त से अब तक ONGC ने 30 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है।वही, Oil India ने 29 फीसदी और Coal India ने 28 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। इसी तरह CONCOR ने 15 फीसदी और Indian Oil ने 23 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है।
रेलवे शेयर का जोरदार प्रदर्शन
रेलवे शेयर का प्रदर्शन जोरदार रहा है। जनवरी से जून 2024 के बीच IRFC ने 73 फीसदी, IRCON ने 55 फीसदी, RailTel ने 32 फीसदी, RITES ने 37 फीसदी, IRCTC ने 11 फीसदी और RVNL ने 129 फीसदी रिटर्न दिए है। हालांकि हालिया करेक्शन के बाद IRFC अपने पीक से 36 फीसदी नीचे, IRCON पीक से 41 फीसदी नीचे,RailTel पीक से 35 फीसदी नीचे, RITES पीक से 32 फीसदी नीचे, IRCTC पीक से 32 फीसदी नीचे और RVNL 34 फीसदी नीचे दिख रहा है।
शिपिंग कंपनियां जो जमकर चलीं
Mazagon Dock 2024 की जनवरी से जून की अवधि में 87 फीसदी भागा है। लेकिन इस समय अपने पीक से 20 फीसदी नीचे नजर आ रहा है। Cochin Shipyard भी 2024 की जनवरी से जून की अवधि में 225 फीसदी भागा है। लेकिन इस समय अपने पीक से 51 फीसदी नीचे नजर आ रहा है। इसी तरह Garden Reach 2024 की जनवरी से जून की अवधि में 140 फीसदी भागा है। लेकिन इस समय अपने पीक से 45 फीसदी नीचे नजर आ रहा है।
कंपनियां कहां तक जा सकती हैं
ब्लूमबर्ग का कहना है कि Oil India में यहां से 46 फीसदी की तेजी मुमकिन है। वहीं, Coal India यहां से 39 फीसदी रिटर्न दे सकता है। जबकि NTPC में यहां से 33 फीसदी के तेजी देखने को मिल सकती है। ONGC में यहां से 32 फीसदी और PFC में यहां से 32 फीसदी की बढ़त की उम्मीद है। REC भी यहां से 31 फीसदी रिटर्न देने की संभावना रखता है।