Concord Enviro Systems IPO: वॉटर और वेस्ट-वॉटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 27 दिसंबर को होगी। इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, हालांकि, एनालिस्ट्स का कहना है कि वित्तीय प्रदर्शन में इनकंसिस्टेंसी होने के कारण इसमें जोखिम हो सकता है। यह आईपीओ 23 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक कुल मिलाकर 10.67 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹665 से ₹701 प्रति शेयर तय किया गया था। यह 19 दिसंबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।
Concord Enviro Systems IPO का GMP और सब्सक्रिप्शन
ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज 135 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 836 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 19.26 फीसदी का मुनाफा होगा
सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 17.32 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 14.2 गुना और रिटेल निवेशकों (RIIs) का हिस्सा 5.56 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
Concord Enviro Systems IPO पर एक्सपर्ट्स की राय
स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट सागर शेट्टी ने कहा कि यह इश्यू वर्तमान में ग्रे मार्केट में अपने अपर प्राइस बैंड 701 रुपये प्रति शेयर के 8 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जो “लो इनवेस्टर कॉन्फिडेंस” को दिखाता है। वे कंपनी के इनकंसिस्टेंट वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए भी सतर्क बने हुए हैं।
सागर शेट्टी के अनुसार लिस्टिंग के बाद प्रमोटर होल्डिंग्स के आक्रामक रूप से कम होने से और चिंताएं पैदा होती हैं। उन्होंने कहा, “जिन लोगों को शेयर आवंटित किए गए हैं, उन्हें प्रीमियम लिस्टिंग होने पर मुनाफ़ा बुक करने और भविष्य की तिमाहियों में कंपनी के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखने की सलाह दी जाती है।” आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स में फंडामेंटल रिसर्च-इन्वेस्टमेंट सर्विसेज़ के प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने निवेशकों को लंबी अवधि के लिए स्टॉक को होल्ड करने का सुझाव दिया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।