गुरुवार को वैंटेज नॉलेज अकैडमी (Vantage Knowledge Academy) के शेयरों में 4.98% का उछाल देखने को मिला, जिससे शेयर की कीमत बीएसई पर ₹220 प्रति शेयर हो गई। यह बढ़ोतरी कंपनी द्वारा बोनस शेयर और अंतरिम डिविडेंड भुगतान पर विचार करने की घोषणा के बाद हुई। पिछले छह महीनों में वैंटेज नॉलेज अकैडमी के शेयर बाजार से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयर 458% चढ़े हैं, जबकि एक साल में ये 1,878% तक बढ़ चुके हैं। वहीं, बीएसई सेंसेक्स पिछले छह महीनों में 0.19% गिरा है और एक साल में 10% चढ़ा है।
कंपनी ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 7 जनवरी 2024 को होगी। इस मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने और अंतरिम डिविडेंड भुगतान पर चर्चा और मंजूरी दी जाएगी।
कंपनी का परिचय
वैंटेज नॉलेज अकैडमी एक प्रमुख इंस्टिट्यूट है जो स्टूडेंट्स को फाइनेंस और बैंकिंग में करियर बनाने के लिए हाई लेवल की एजुकेशन उपलब्ध करता है। इसे अक्टूबर 2013 में शुरू किया गया था। यह खास तौर पर कॉमर्स स्टूडेंट्स और नए ग्रेजुएट्स के लिए स्पेशल प्रोग्राम्स चलाता है।
इसका मुख्य फोकस छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करना है, ताकि वे कॉम्पिटिटिव फाइनेंशियल इंडस्ट्री में सफलता हासिल कर सकें।
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में वैंटेज नॉलेज अकैडमी ने ₹0.85 करोड़ का नेट प्रॉफिट रिकॉर्ड किया, जो पिछले साल इसी अवधि के ₹1.27 करोड़ से 33% कम है।
कंपनी की आय भी 30% घटकर ₹1.16 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹1.66 करोड़ थी। हालांकि, कंपनी के कुल खर्च ₹2.1 करोड़ से घटकर ₹8 लाख रह गए।
शेयर मार्केट स्टेटस
कंपनी का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹2,481.39 करोड़ है। इसके शेयर 1211.11 के P/E रेशियो पर और ₹0.18 के प्रति शेयर अर्निंग (EPS) पर ट्रेड कर रहे हैं।
गुरुवार को दोपहर 02:50 बजे कंपनी के शेयर ₹199.10 पर 4.99% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स -0.01% की मामूली गिरावट के साथ 78,466.17 पर था।