Trade Setup for December 26: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 23 दिसंबर को निफ्टी में तेजी दिखी लेकिन यह रुझान कायम नहीं रह पाया। अगले कारोबारी दिन या क्रिसमस के एक दिन पहले 24 दिसंबर को यह 23750 के नीचे बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत ग्रीन हुई थी लेकिन 23900 के आस-पास बिकवाली के दबाव ने मार्केट को तोड़ दिया। इसके चलते यह नीचे आकर रेड जोन में बंद हुआ। विदेशी निवेशक अभी भी खरीदारी से अधिक बिकवाली कर रहे हैं जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक मंगलवार को नेट बायर्स रहे। सेक्टरवाइज बात करें तो मेटल शेयरों ने मार्केट को नीचे खींचा जबकि ऑटो स्टॉक्स में मिला-जुला रुझान दिखा। स्टॉकवाइज बात करें तो टाटा कैपिटल के आईपीओ की रिपोर्ट्स पर टाटा ग्रुप के शेयर 13 फीसदी तक उछल गए।
अब आगे क्या है रुझान?
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि नियर टर्म में मार्केट कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे और बजट से तय होगा। हालांकि उन्होंने मजबूत डॉलर, हाई बॉन्ड यील्ड और रेट कट से जुड़ी चिंताओं को लेकर सतर्क किया। सैम्को सिक्योरिटीज के ओम मेहरा के मुताबिक अपसाइड इसे 23,870 के लेवल पर तगड़ा रेजिस्टेंस झेलना पड़ रहा है। वहीं डाउनसाइड अगर 23,535 का लेवल ब्रेक होता है तो यह 23,300 तक आ सकता है। लेकिन ओम के मुताबिक इंडिया वीआईएक्स नरम पड़ा है और 13.18 पर आ गया है जिससे शॉर्ट टर्म में तेजी की गुंजाइश बनी है
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,900-24,000 के करीब रेजिस्टेंस है जबकि डाउनसाइड इसे 23,500 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है। अब निफ्टी बैंक की बात करें तो मंगलवार को मंथली एक्सपायरी पर यह एक छोटे से रेंज 51,382-51,137 में ऊपर-नीचे होता रहा। मेहरा के मुताबिक डेली आरएसआई ओवरसोल्ड जोन में बना हुआ है जिससे इसमें शॉर्ट टर्म रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं। उनका मानना है कि अगर यह 51800 के अहम रेजिस्टेंस लेवल को पार करता है और इसके ऊपर बंद होता है तो तगड़ी रैली दिख सकती है लेकिन अगर नीचे 50,750 के लेवल को ब्रेक करता है तो भारी गिरावट दिख सकती है
गुरुवार को इन शेयरों पर रहेगी नजर
Nalco India: कोयला उत्पादन की क्षमता बढ़ाकर 40 लाख टन प्रति वर्ष सालाना करने के लिए नाल्को ने उत्कल-डी और उत्कल ई-कोल ब्लॉक्स के लिए माइनिंग लीज डीड पर साइन किए हैं। यह पट्टा 21 अप्रैल, 2051 तक वैध रहेगा।
BPCL: भारत पेट्रोलियम ने एनटीपीसी से जुड़े 150 MW के सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। इस पर ₹756.45 करोड़ खर्च और ₹100 करोड़ के सालाना रेवेन्यू का अनुमान है।
Bharat Forge: भारत फोर्ज अपनी एक इकाई भारत फोर्ज ग्लोबल होल्डिंग में 3.9 करोड़ का निवेश करेगी।
ICICI Bank: निजी सेक्टर का दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक 25 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगा।
Panacea Biotec: पैनेसिया बायोटेक को यूनिसेफ से वित्त वर्ष 2025 में बाईवैलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन (bOPV) की 11.5 करोड़ डोज की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। यह सौदा $1.50 करोड़ ( करीब ₹127 करोड़) का है।
Ramky Infrastructure: रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर को हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड से ₹215.08 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है।
Apollo Hospitals: अपोलो हॉस्पिटल्स की सहायक कंपनी अपोलो हेल्थको ने सर्चलाइट हेल्थ से सॉफ्टवेयर बिजनेस का ₹67.5 करोड़ में अधिग्रहण करने का फैसला लिया है।
Ceigall India: सिगल इंडिया की सहायक कंपनी ने NHAI के साथ ₹981 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए एग्रीमेंट किया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।