Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की फूड और बेवरेज कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है लेकिन फिलहाल इसमें बिकवाली का तगड़ा दबाव दिख रहा है। करीब 13 साल में इसने निवेशकों के एक लाख रुपये को एक करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि फिर इस हाई से यह 28 फीसदी फिसल गया और अभी 28 फीसदी की गिरावट और सकती है। फिलहाल बीएसई पर यह 907.25 रुपये के भाव (Tata Consumer Products Share Price) पर है।
Tata Consumer Products को क्यों दी ब्रोकरेज ने बेचने की सलाह?
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का कारोबार मुख्य रूप से चार कारोबारी सेगमेंट- फूड (टाटा टी, टी संपन्न, कैपिटल फूड्स, ऑर्गेनिक इंडिया, टाटा सोलफुल), बेवरेजेज (टाटा टी, हिमालय वाटर, टाटा ग्लूको+, टाटा फ्रूस्की, टेटले टी, ऐट ओ क्लॉक कॉफी), नॉन-ब्रांडेड प्रोडक्ट्स और कैफे चेन्स (टाटा स्टारबक्स) में फैला हुआ है। वेंचुरा का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 के बीच इसका रेवेन्यू सालाना 14.8 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। राइट्स इश्यू के बाद इसका कुल कर्ज कम हुआ है और इसके जीरो के करीब आकर बने रहने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज के मुताबिक नए कारोबार का प्रदर्शन अच्छा है और पुराने कारोबार लगातार बढ़ ही रहे हैं लेकिन देशी-विदेशी कंपनियों से टकराव बढ़ रहा है, खासतौर से टाटा स्टारबक्स ज्वाइंट वेंचर ने प्राइसिंग और मार्जिन पर काफी दबाव डाला है। इसके अलावा वेंचुरा का यह भी कहना है कि पुराने प्रोडक्ट्स पर लगातार निर्भरता के चलते प्रोडक्ट मिक्स कम अनुकूल हो गया है, जो टाटा कंज्यूमर के मार्जिन को झटका दे सकता है। ऐसे में वेंचुरा ने इसे बेचने की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 679 रुपये पर फिक्स किया है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
टाटा कंज्यूमर के शेयर 7 मार्च 2024 को 1254.36 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि इस हाई लेवल से 9 ही महीने में यह 29 फीसदी से अधिक फिसलकर कुछ दिनों पहले 20 दिसंबर 2024 को 884.00 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर ढाई फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 28 फीसदी डाउनसाइड है। हालांकि एक्सपर्ट के मुताबिक अभी यह और टूटने वाला है और मौजूदा लेवल से यह करीब 28 फीसदी फिसल सकता है।
डिस्क्लेमर: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।