Stock Market YearEnder 2024: यह साल गुजरने वाला है और चार कारोबारी दिनों के बाद पांचवे दिन की ट्रेडिंग अगले साल 2025 में ही होगी। ऐसे में इस साल का लेखा-जोखा करें तो भले ही इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) में इस साल 9 फीसदी से अधिक की तेजी दिख रही है लेकिन रिकॉर्ड हाई से यह 9 फीसदी से अधिक नीचे है। सितंबर महीने के आखिरी में यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। इस समय निफ्टी 23,727.65 और सेंसेक्स 78,472.87 पर है।
ये रहे टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
स्टॉकवाइज बात करें तो इस साल निफ्टी के एक स्टॉक-ट्रेंट ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया। इस साल ट्रेंट करीब 130 फीसदी ऊपर चढ़ा है। इसके बाद एमएंडएम ने इस साल करीब 70 फीसदी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने करीब 59 फीसदी रिटर्न दिया है। सेंसेक्स पर बात करें तो जोमैटो अभी हाल ही में शामिल हुआ है लेकिन इसे भी लें तो सबसे तेज इसने 122 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके बाद एमएंडएम करीब 70 फीसदी और भारती एयरटेल 53 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। वहीं दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स ने सबसे अधिक झटका दिया है। इंडसइंड बैंक इस साल करीब 41 फीसदी और एशियन पेंट्स करीब 24 फीसदी टूटे हैं। सेंसेक्स पर भी ये ही टॉप लूजर्स रहे।
मिडकैप और स्मॉलकैप में क्या रही स्थिति?
अगर इस साल के बचे कारोबारी दिनों में मार्केट को अधिक शॉक नहीं लगता है तो निफ्टी 50 लगातार नवें साल पॉजिटिव जोन में बंद होने की कगार पर है। अब ब्रोडर लेवल पर बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स लगातार पांचवे साल पॉजिटिव जोन में है। इस साल पहली बार इसने 60 हजार का लेवल पार किया और 60,925.95 पर पहुंचा लेकिन अभी यह 56,988.20 पर है। इस साल यह 20 फीसदी ऊपर चढ़ा है। शेयरों की बात करें तो इस साल धानी सर्विसेज के शेयर 138 फीसदी और जुबिलैंट फार्मोवा के शेयर 100 फीसदी मजबूत हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ आरबीएल बैंक और राजेश एक्सपोर्ट्स में 30 फीसदी से अधिक जबकि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और डालमिया भारत में 20 फीसदी से अधिक गिरावट आई है।
अब स्मॉलकैप की बात करें तो निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स इस साल 21 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। फिलहाल यह 18,703.65 पर है लेकिन इसने 19,716.2 का रिकॉर्ड लेवल इसी साल छुआ था। स्टॉक्स की बात करें तो निफ्टी स्मॉलकैप 100 में शामिल Wockhardt ने इस साल 251 फीसदी से अधिक, ऐगिस लॉजिस्टिक्स करीब 131 फीसदी और कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल 77 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं दूसरी तरफ स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल इस साल 72 फीसदी से अधिक, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण करीब 49 फीसदी और डिशटीवी करीब 43 फीसदी टूटे हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।