Senores Pharmaceuticals IPO: गुजरात की दवा कंपनी सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली है। आज 24 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 92.86 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 79.25 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 85.34 लाख शेयर हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 582 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 260.6 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं। पब्लिक इश्यू के लिए 372-391 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसके शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी।
Senores Pharmaceuticals IPO: कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 94.66 गुना
नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) – 95.90 गुना
रिटेल इनवेस्टर्स – 86.64 गुना
एम्प्लॉई रिजर्व- 19.54 गुना
टोटल- 92.88 गुना
(24 Dec 2024 | 04:15:00 PM)
Senores Pharmaceuticals IPO के GMP में उछाल
ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज 230 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 621 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 58.82 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा। हालांकि, ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है।
Senores Pharmaceuticals का बिजनेस और फाइनेंशियल
सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स का बिजनेस मुख्य रूप से अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम के रेगुलेटेड मार्केट्स पर फोकस्ड है, जबकि 43 देशों में उभरते बाजारों में इसकी मौजूदगी है। यह क्रिटिकल केयर इंजेक्टेबल्स और एपीआई (एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स) भी बनाती है।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन हेल्दी रहा है। इसका नेट प्रॉफिट मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में लगभग चार गुना बढ़कर 32.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 8.4 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 के दौरान रेवेन्यू पांच गुना बढ़कर 214.5 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 35.3 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 को समाप्त छह महीने की अवधि में लाभ 181 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 23.94 करोड़ रुपये रहा।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।