Aarti Drugs share: आरती ड्रग्स के शेयरों में आज 24 दिसंबर को 11 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 11.12 फीसदी की बढ़त के साथ 471.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की कि उसे अपने एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स (API) मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) से इस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट (EIR) प्राप्त हुई है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4299 करोड़ रुपये हो गया।
यह प्लांट महाराष्ट्र के तारापुर में स्थित है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि, “एफडीए ने यह तय किया है कि इस प्लांट की निरीक्षण वर्गीकरण ‘वोलंटरी एक्शन इंडिकेटेड’ (VAI) है। इस निरीक्षण के आधार पर प्लांट को करेंट गुड मैन्युफैक्चिरंग प्रैक्टिसेज (CGMP) के संबंध में न्यूनतम एक्सेप्टेबल स्टेट ऑफ कंप्लायंस में माना गया है।”
यह निरीक्षण इस साल के प्रारंभ में किया गया था और इसे “क्लोज्ड” के रूप में समाप्त कर दिया गया है। “वोलंटरी एक्शन इंडिकेटेड” (VAI) का मतलब है कि प्लांट ने कुछ सुधारों की जरूरत को पहचान लिया है, लेकिन इसमें किसी गंभीर उल्लंघन की स्थिति नहीं पाई गई। इसका मतलब है कि कंपनी को कुछ सुधारात्मक कदम उठाने की सलाह दी गई है, लेकिन तत्काल कोई बड़ी कार्रवाई की जरूरत नहीं है।
पिछले एक महीने में आरती ड्रग्स के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी देखी गई है। हालांकि, पिछले एक साल में स्टॉक में 4 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले पांच साल में इसके निवेशकों को 214 फीसदी का मजबूत रिटर्न मिला है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।