मार्केट के टेक्निकल्स पर बात करते हुए केडियानॉमिकस (Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार हमारे साथ बार-बार मजाक कर रहा है और हमें इस मजाक के साथ ही आगे बढ़ना होगा। निफ्टी 23500 तक आ चुका है। अब यहां से बाजार में तमाम स्टॉक्स हैं जो बड़ा बॉटम बना रहे हैं। हमें बजट की तेजी अभी से खेलना शुरू कर देना चाहिए। इसके लिए करेक्शन के बाद तमाम स्टॉक अब तेजी के लिए तैयार दिख रहे हैं।
IT के शेयरों में बिकवाली की स्ट्रैटेजी
सुशील ने आगे कहा कि इस समय एक ही ऐसा सेक्टर है जिसमें शॉर्ट करके कमाई की जा सकती है। वहा सेक्टर है आईटी। सुशील ने कहा कि वे IT के शेयरों में बिकवाली की स्ट्रैटेजी रखेंगे। इसके छोड़ कर हर सेक्टर में ऐसे तमाम स्टॉक्स हैं जिनमें तेजी करके पैसे बनेंगे। FMCG के ज्यादातर शेयर बड़ी तेजी के लिए तैयार हैं। इस समय आप FMCG का कोई भी शेयर ले लो आप इसमें गलत साबित नहीं होंगे।
बैंकिंग शेयरों में छोटे बैंकों पर दांव लगाने की सलाह
बैंकिंग शेयरों में छोटे बैंकों पर दांव लगाने की सलाह होगी। इसमें भी आरबीएल बैंक सुशील की टॉप पिक है। उनकी दूसरी टॉप पिक है एयू बैंक। सुशील की लार्ज बैंक पर बिकवाली और छोटे बैंक पर खरीदारी की रणनीति है। लार्ज बैंकों में अब काफी पिट चुका इंडसइंड बैंक सुशील को पसंद है। वहीं, 5 दिन तक के शॉर्ट टर्म में एसबीआई, एचडीएफ बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में शॉर्ट करके पैसे कमाए जा सकते हैं।
बजाज ट्विन्स में 20 फीसदी का रिबाउंड मुमकिन
सुशील ने आगे कहा कि फाइनेंशियल शेयरों में बजाज ट्विन्स में 20 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है। हालांकि स्टॉक का लॉन्ग टर्म ट्रेंड बहुत खराब है। ऐसे में इन स्टॉक्स में ट्रे़डरों को ही खरीदारी के दांव खेलने की सलाह होगी। वहीं, निवेशकों को इस रिबाउंड में बेच के निकलने की सलाह होगी। इसके अलावा अगर SBI LIFE और एचडीएफसी लाइफ में भी यहां से 50 फीसदी की तेजी संभव है।
टेलीकॉम के सभी शेयर पसंद
सुशील को टेलीकॉम के सभी शेयर पसंद हैं। वहीं, ऑटो में उनको टाटा मोटर्स पसंद है। उनका कहना है कि 745 रुपए के ऊपर निकलने पर टाटा मोटर्स में तेजी करेंगे। यह स्टॉक 1000 रुपए तक जा सकता है। जोमैटो में भी सुशील को तेजी की संभावना दिख रही है। उनका कहना है कि ये शेयर 320 रुपए तक जा सकता है।
डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को स्टॉक मार्केट news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।