Nifty Strategy During Market Hours : आज मंगलवार 24 दिसंबर को बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त पर कारोबार करते नजर आये। ऐसे में EQUINOX Research के पंकज रांदड़ ने आज के लिए बाजार पर राय देते हुए कहा कि मेरा मानना है कि बाजार में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल रही है। ये सैंटा रैली ही है। आने वाले दो दिनों में इंटरनेशनल मार्केट बंद रहने वाले हैं। आज इंटरनेशनल मार्केट में हाफ डे है लिहाजा भारतीय बाजार आज लोकल रुझान और घरेलू संकेतों के आधार पर ही परफॉर्म करेंगे। वैसे भी इस लास्ट वीक में सैंटा रैली देखने को मिलती है। इसलिए मुझे लगता है ये मोमेंटम जारी रह सकता है। लेकिन फिर भी इसका ध्यान रखना चाहिए ये शुद्ध रूप शॉर्ट कवरिंग वाली रैली है। लेकिन ट्रेडर्स के व्यू से देखें तो जरूर ये सैंटा रैली कंटीन्यू हो सकती है।
SSJ Finance के विरल छेड़ा की बाजार पर राय
विरल छेड़ा ने बाजार पर अपनी राय देते हुए कहा कि बैंक निफ्टी अभी भी कल की रेंज में ट्रेड कर रहा है। इसमें 51450 का लेवल ऊपर की तरफ रेजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर इंडेक्स ये सब लेवल क्रॉस करता है तो थोड़ा मोमेंटम देखने को मिल सकता है। लेकिन तुलनात्मक रूप से प्राइवेट बैंक थोड़े नरम है लिहाजा मुझे नहीं लग रहा है कि आज इसमें अपसाइड मोमेंटम दिखाई दे सकता है। कुल मिलाकर ये साइडवे कारोबार करता दिख सकता है। वहीं निफ्टी को अन्य सेक्टर की वजह से थोड़ा सपोर्ट मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)