नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर इसकी लिस्टिंग 90 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई। लिस्टिंग के बाद इसकी कीमत में और उछाल आया। ऐसे में इसने निवेशकों की रकम को पहले ही दिन दोगुना कर दिया है।इस आईपीओ का इश्यू साइज 10.01 करोड़ रुपये था। कंपनी ने सभी फ्रेश शेयर जारी किए थे। कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया गया था। यह इश्यू 17 दिसंबर को खुला था और 19 दिसंबर को बंद हो गया था। इस आईपीओ को निवेशकों का जोरदार समर्थन मिला था।
कितना हुआ फायदा?
इसका प्राइस बैंड 33 से 35 रुपये प्रति शेयर के बीच था, जो बाद में 35 रुपये प्रति शेयर तय हुआ। एक लॉट में 4 हजार शेयर थे। इसके लिए निवेशकों को 1.40 लाख रुपये निवेश करने पड़े।
बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 66.50 रुपये पर हुई। वहीं लिस्ट होने के कुछ ही देर बाद इसमें तेजी आई और 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। सुबह 11 बजे यह 69.82 रुपये पर पहुंच गया था। ऐसे में इसने एक ही दिन में 99.49% की तेजी आ गई। यानी निवेशकों को दोगुना फायदा हो गया।
निवेशकों का मिला जबरदस्त समर्थन
इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए मात्र 10 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन उसे करीब 2000 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
कंपनी ने आईपीओ में निवेशकों के लिए 20.8 लाख शेयर पेश किए, लेकिन लगभग 14,386 करोड़ रुपये के 411 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
ग्रे मार्केट में भी छाया
यह आईपीओ ग्रे मार्केट में भी छाया हुआ था। मंगलवार को लिस्टिंग से पहले तक इसका जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 50 रुपये था। ग्रे मार्केट की इस स्थिति के मुताबिक यह आईपीओ करीब 142.86% प्रीमियम के साथ 85 रुपये पर लिस्ट हो सकता था। हालांकि यह आईपीओ इतने पर तो नहीं, लेकिन दिन में करीब 100 फीसदी का मुनाफा जरूर दे दिया।
क्या करती है कंपनी?
यह कंस्ट्रक्शन कंपनी है। इसकी स्थापना 2012 में हुई थी। इस कंपनी का मुख्य काम मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल स्ट्रक्चर बनाना है। कंपनी ब्रिज भी बनाती है। यह आईएसओ सर्टिफाइड कंपनी है। साथ ही यह उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एंव निर्माण निगम के अंतर्गत रजिस्टर्ड है।