PG Electroplast Shares: पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर आज 24 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक उछकर 1,000 रुपये के पार पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी व्हर्लपूल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर के बाद आया है। इस तेजी के साथ ही PG इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर का रिटर्न 2024 में 300 फीसदी को भी पार कर गया है। PG इलेक्ट्रोप्लास्ट ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसने व्हर्लपूल की ब्रांडेड सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनों के चुनिंदा मॉडलों को कॉन्ट्रैक्ट पर बनाने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस डील का असर व्हर्लपूल इंडिया के शेयरों पर भी देखने को मिला और मंगलवार को वे शुरुआती कारोबार में 3.5 फीसदी तक उछलकर 1,915.80 रुपये पर पहुंच गए।
समझौते के मुताबिक, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट अपनी रुड़की फैक्ट्री में व्हर्लपूल के लिए कुछ स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (SKUs) की मैन्युफैक्चरिंग करेगी। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट पहले से ही व्हर्लपूल के ब्रांडेड एयर कंडीशनर को बनाती है।
इससे पहले PG इलेक्ट्रोप्लास्ट ने पिछले महीने अफ्रीका की स्पाइरो मोबिलिटी के साथ साझेदारी में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग में उतरने का ऐलान किया था। इस सौदे के मुताबिक, यह भारत में स्पाइरो के इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए एक एक्सक्लूसिव मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर बन जाएगी।
PG इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर को कवर करने वाले 8 एनालिस्ट्स में से 6 ने इस शेयर को ‘खरीदने’ की सलाह दी है। वहीं एक ने इसे होल्ड करने की, जबकि एक एनालिस्ट्स ने इसे बेचने की सलाह दी है।
सुबह 9.40 बजे के करीब, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर एनएसई पर 4.9 फीसदी बढ़कर 995 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल यह शेयर अपने 1,019 रुपये के 52-वीक हाई के काफी करीब कारोबार कर रहा है।
साल 2021 की शुरुआत में PG इलेक्ट्रोप्लास्ट का शेयर करीब 14 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। तब से अब तकक यह शेयर करीब 6,700% की उड़ान भर चुका है। साल 2021 में इस शेयर ने 442%, 2022 में 40%, 2023 में 110% और इस साल अब तक 300% से भी अधिक का रिटर्न दे चुका है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।