घरेलू उपकरण बनाने वाली कंपनी अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया के शेयर की कीमतों में 13 प्रतिशत की तेजी आई और यह सोमवार के कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 6,881.10 रुपये के स्तर पर चला गया जो दो महीने के दौरान भारी कारोबार के बीच एक दिन में सबसे ज्यादा तेजी है।
कंपनी के शेयर अक्टूबर 2023 में 20 फीसदी तक चढ़े थे। उसके बाद से एक दिन के कारोबारी सत्र के दौरान सबसे ज्यादा तेजी सोमवार को दर्ज की गई। अक्टूबर महीने में कंपनी के शेयर ने रिकॉर्ड 7,157.85 रुपये के स्तर को छू लिया था।
इस साल जनवरी से अब तक अंबर की बाजार कीमत में 116 फीसदी तक की तेजी आई जबकि इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स में इस अवधि के दौरान 8.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब सवा 2 बजे तक बेंचमार्क सूचकांक में 0.42 फीसदी की बढ़त की तुलना में कंपनी के शेयरों का कारोबार 11 फीसदी की तेजी के साथ 6,813.60 रुपये के स्तर पर हो रहा था। शेयर में कारोबार की औसत मात्रा लगभग दोगुनी हो गई और दोनों एक्सचेंजों पर 27 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ।
अंबर समूह विविध विनिर्माण क्षेत्र की प्रमुख कारोबारी है। वह तीन प्रमुख कारोबार में है जिनमें उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक्स (ईएमएस), रेलवे सब-सिस्टम और मोबिलिटी शामिल है।