टाटा टेक्नोलोजिज की बंपर लिस्टिंग के बाद अब टाटा ग्रुप ने अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी टाटा कैपिटल के IPO पर काम शुरू कर दिया है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को 3 लोगों से पता चली है। टाटा कैपिटल एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है। टाटा टेक्नोलोजिज का पब्लिक इश्यू नवंबर 2024 में आया था और 69.43 गुना भरा था। शेयर 140 प्रतिशत के प्रीमियम पर 30 नवंबर को लिस्ट हुए थे। 19 साल बाद टाटा ग्रुप अपनी किसी कंपनी का IPO लेकर आया।
Tata Capital के IPO को लेकर सोर्सेज में से एक ने कहा, “प्रस्तावित IPO पर काम शुरू हो गया है। यह अपर लेयर NBFCs के लिए RBI के मानदंडों का अनुपालन करने के लिए है। इसके साइज पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन इसके 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का होने की उम्मीद है।”
अभी किसे चुना गया सलाहकार
एक दूसरे सोर्स ने कहा, “लॉ फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास और इनवेस्टमेंट बैंक कोटक महिंद्रा कैपिटल को अभी सलाहकार के रूप में चुना गया है।” तीसरे व्यक्ति के अनुसार, “अन्य इनवेस्टमेंट बैंकों को शामिल करने के लिए जल्द ही बातचीत की जाएगी। IPO में नए शेयरों के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल भी रहेगा।”
RBI के नियमों के अनुसार एक अपर लेयर NBFC को, नोटिफाई किए जाने के 3 साल के अंदर शेयर बाजार में लिस्ट होना होगा। RBI ने ‘अपर लेयर NBFCs’ के तौर पर क्लासिफाई की गई 16 कंपनियों की लिस्ट सितंबर 2022 में जारी की थी। इसमें टाटा कैपिटल का भी नाम था। इसका मतलब है कि टाटा कैपिटल को सितंबर 2025 तक शेयर बाजारों में लिस्ट होना होगा।
टाटा कैपिटल का AUM
क्रिसिल रेटिंग्स की सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2024 तक टाटा कैपिटल लिमिटेड का AUM 158,479 करोड़ रुपये था। 31 मार्च 2023 तक यह 119,950 करोड़ रुपये और 31 मार्च 2022 तक 94,349 करोड़ रुपये था। 31 मार्च, 2024 तक टाटा कैपिटल लिमिटेड में 92.83 प्रतिशत इक्विटी शेयर टाटा संस के पास डायरेक्टली थे। बाकी हिस्सेदारी का अधिकांश हिस्सा टाटा समूह की अन्य कंपनियों और ट्रस्ट्स के पास था।
क्रिसिल रेटिंग्स की रिपोर्ट के अनुसार, “टाटा संस ने पिछले 5 वित्त वर्षों में टाटा कैपिटल लिमिटेड में 6,097 करोड़ रुपये की पूंजी डाली है। इसमें से 2,500 करोड़ रुपये वित्त वर्ष 2018-19 में, 1,000 करोड़ रुपये वित्त वर्ष 2019-20 में, 594 करोड़ रुपये वित्त वर्ष 2022-23 में और 2003 करोड़ रुपये वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान डाले गए।