Markets

Gainers & Losers: थमी पांच कारोबारी दिनों की गिरावट, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: लगातार पांच दिनों की हाहाकार के बाद वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में भी अच्छी रौनक रही। पांच दिनों में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) चार फीसदी से अधिक टूटे थे और आज इनमें आधे फीसदी से अधिक रिकवरी हुई। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 78900 के पार और निफ्टी 23900 के काफी करीब पहुंच गया था। दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 498.58 प्वाइंट्स यानी 0.64% की तेजी के साथ 78540.17 और निफ्टी 1.70% यानी 165.95 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23753.45 पर बंद हुआ है। मार्केट की इस तेजी के दौरान कुछ शेयरों में तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है।

इन शेयरों में आई रॉकेट की स्पीड से तेजी

India Cements । मौजूदा भाव: ₹366.10 (+7.99%)

अल्ट्राटेक सीमेंट ने हाल ही में इंडिया सीमेंट्स का अधिग्रहण किया था। अब कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने इसके 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक के सौदे को मंजूरी दे दी जिसके चलते इंडिया सीमेंट्स के शेयर इंट्रा-डे में 11 फीसदी उछलकर 376.30 रुपये पर पहुंच गए।

स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी की उम्मीद पर मेटल शेयरों में जबरदस्त तेजी दिखी। इसके चलते हिंडाल्को, JSW स्टील और टाटा स्टील में दो फीसदी तक की तेजी आई। बात दें कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेंड एंड रेमिडीज (DGTR) ने स्टील इंडस्ट्री के इंपोर्ट पर 25 फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी लगाने के अनुरोध पर ध्यान दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Coastal Corporation । मौजूदा भाव: ₹261.50 (+1.42%)

पहली बार स्टॉक स्प्लिट के ऐलान पर सीफूड कंपनी कोस्टल कॉरपोरेशन के शेयर इंट्रा-डे में 6.98 फीसदी उछलकर 275.85 रुपये पर पहुंच गए। इसके 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर दो रुपये की फेस वैल्यू वाले पांच शेयरों में टूटेंगे। हालांकि रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं किया गया है।

JBM Auto । मौजूदा भाव: ₹1660.45 (+1.29%)

जेबीएम ऑटो की सब्सिडियरी जेबीएम इकोलाइफ मोबिलिटी को अहमदाबाद में 343 इलेक्ट्रिक बसों के प्रोक्यूरमेंट, ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए बस ऑपरेटर का कॉन्ट्रैक्ट मिला तो जेबीएम ऑटो के शेयर 5.23 फीसदी उछलकर 1725.00 रुपये पर पहुंच गया।

InterGlobe Aviation । मौजूदा भाव: ₹4440.50 +89.80 (+2.06%)

इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन की रेटिंग ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने सेल से अपग्रेड कर बाय की तो शेयर 3.31 फीसदी उछलकर 4494.90 रुपये पर पहुंच गए।

भरभराकर गिर पड़े ये शेयर

Hindustan Construction Company (HCC) । मौजूदा भाव: ₹40.93 (-5.93%)

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) ने Steiner AG (SAG) में अपनी हिस्सेदारी जेनेवा के रियल एस्टेट और वित्त क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Uniresolv SA को बेचने का ऐलान किया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 6.64 फीसदी फिसलकर 40.62 रुपये के भाव तक आ गए।

लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी की दरों में कटौती को लेकर जीएसटी काउंसिल ने कोई फैसला नहीं किया तो इंश्योरेंस स्टॉक्स में बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। इसके चलते जीआईसी, एनआईएसीएल और स्टार हेल्थ 6 फीसदी तक टूट गए।

Zomato । मौजूदा भाव: ₹273.90 (-2.82%)

छह महीने में 40 फीसदी की तेजी के बाद अब मुनाफावसूली के चलते जोमैटो के शेयर इंट्रा-डे में 3.49 फीसदी फिसलकर 272.00 रुपये तक आ गए। इसके शेयरों में पिछले कुछ समय से तेजी इसके बीएसई सेंसेक्स में शामिल होने के चलते आ रही थी जिसमें यह अब शामिल हुआ है। आज सेंसेक्स पर यह टॉप लूजर रहा।

DOMS Industries । मौजूदा भाव: ₹2526.55 (-8.96%)

डोम्स इंडस्ट्रीज के कुछ शेयरहोल्डर्स के लिए एक साल का लॉक-इन जब से खत्म हुआ है, बिकवाली थम ही नहीं रही है। लॉक-इन खत्म होने के बाद इटली की स्टेशनरी कंपनी FILA ने 4.57 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया। इसके चलते लगातार चौथे दिन आज यह 9.58 फीसदी टूटकर 2509.45 रुपये तक आ गया।

 

(सभी भाव बीएसई से)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,753.45  0.70%  
NIFTY BANK 
₹ 51,317.60  1.10%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 78,540.17  0.64%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,222.30  1.41%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,801.00  1.67%  
CIPLA LTD 
₹ 1,476.05  0.27%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 722.20  0.26%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 821.15  1.13%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,866.70  0.27%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,586.90  0.56%  
WIPRO LTD 
₹ 307.90  0.88%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,296.80  0.65%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 141.71  0.73%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 634.15  1.85%