Solar91 Cleantech IPO: एक और SME IPO, BSE की जांच के दायरे में आ गया है। स्टॉक एक्सचेंज ने सोलर91 क्लीनटेक के 106 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है। यह इश्यू एंकर निवेशकों के लिए 23 दिसंबर को और बाकी इनवेस्टर्स के लिए 24 दिसंबर को खुलने वाला था। क्लोजिंग 27 दिसंबर को होती और शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 1 जनवरी 2025 को करने का प्लान था।
BSE ने 23 दिसंबर को कहा, “मीडिया में शिकायतकर्ताओं की ओर से उठाए गए कुछ सवालों के मद्देनजर, इस पर आगे की जांच की जरूरत है। आगे की जांच पेंडिंग रहने पर एंकर निवेशकों के लिए आज (23 दिसंबर) और जनता के लिए कल (24 दिसंबर) को खुले रहे IPO को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।”
प्रमोटर्स के पास 69.75 प्रतिशत हिस्सेदारी
EPC सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सोलर91 क्लीनटेक में टिकरी इनवेस्टमेंट्स के प्रशांत जैन और सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के कृष्ण कुमार पंत का निवेश है। कंपनी में प्रमोटर्स की 69.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 30.25 प्रतिशत शेयर कृष्ण कुमार पंत (6.77 प्रतिशत) और टिकरी इनवेस्टमेंट्स (4.15 प्रतिशत) सहित पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं।
2015 में शुरू हुई थी कंपनी
सोलर91 क्लीनटेक की शुरुआत 2015 में राजस्थान में 4 आईआईटियंस- सौरभ व्यास, प्रतीक अग्रवाल, धवल गौरांग वासवदा और संदीप गुरनानी ने की थी। कंपनी ग्रिड कनेक्टेड और ऑफ ग्रिड सोलर पावर प्रोजेक्ट्स का निर्माण और रखरखाव करती है। इसने ईपीसी मॉडल के तहत भारत के 13 राज्यों में 191 प्लांट और केन्या, अफ्रीका में 1 प्लांट चालू किया है। कंपनी ने IPP (इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर) मॉडल के तहत दो प्रोजेक्ट भी चालू किए हैं। कुल मिलाकर, इसने पूरे भारत में 94 मेगावाट (MW) से ज्यादा क्षमता के प्लांट चालू किए हैं।
Solar91 Cleantech IPO के लिए मर्चेंट बैंकर नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज है। इश्यू में 54.36 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं। इस IPO के अलावा ट्रैफिकसोल, C2C एडवांस्ड सिस्टम के SME IPOs को भी हाल ही में स्टॉक एक्सचेंज की जांच का सामना करना पड़ा।