कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) से बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके अंतर्गत एलएंडटी भारतीय सेना को के9 वज्र-टी ऑर्टिलरी प्लेटफॉर्म (K9 Vajra-T Artillery Platforms) की सप्लाई करेगी। कंपनी ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी। इस ऑर्डर के खबर के बाद एलएंडटी के शेयरों (L&T Stocks) में तेजी देखने को मिली और शुरुआती कारोबार में शेयर 1.6 फीसदी तक उछल गया।
L&T: क्या है ऑर्डर
कंपनी के प्रोजेक्ट क्लासिफिकेशन के मुताबिक, ‘बड़ा’ ऑर्डर 5,000 करोड़ रुपये से 10,000 करोड़ रुपये के बीच है। के9 वज्र-टी एक 155 मिमी, 52-कैलिबर ट्रैक वाला ऑटोमैटिक आर्टिलरी प्लेटफॉर्म है, जिसे दक्षिण कोरियाई ऑटोमैटिक हॉवित्जर के9 थंडर से अपनाया गया है।
कंपनी ने बताया कि इस ऑर्टिलरी प्लेटफॉर्म को एलएंडटी और हनवा एयरोस्पेस की ओर से डेवलप किया गया है। इसे रेगिस्तान, मैदानी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित अलग-अलग इलाकों में ऑपरेट किया जा सकता है। इसे भारतीय सेना की जरूरतों के मुताबिक डेवलप किया गया है। कंपनी ने 2017 में वैश्विक प्रतिस्पर्धी बोली के जरिए और सफल क्षेत्र मूल्यांकन के बाद 100 के9 वज्र-टी प्लेटफार्मों की पहली खेप के लिए ठेका हासिल किया था।
L&T: स्टॉक में दिखी तेजी
रक्षा मंत्रालय की ओर से बड़े ऑर्डर के एलान के बाद सोमवार (23 दिसंबर) को स्टॉक में तेजी देखने को मिली। दोपहर 1:10 बजे तक के ट्रेडिंग सेशन में एलएंडटी के शेयर ने 3690 का हाई और 3626 का लो बनाया। बीते ट्रेडिंग सेशन (शुक्रवार को) में यह दिग्गज शेयर 3630 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह स्टॉक में करीब 1.6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। BSE Sensex में शामिल इस कंपनी का मार्केट कैप 4.99 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। बीते सालभर में इस शेयर ने करीब 10 फीसदी का रिटर्न दिया है।