Siemens Stock Price: आगे की ग्रोथ पर मैनेजमेंट की कमजोर कमेंट्री से सीमेंस (Siemens) में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। शेयर करीब 3% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना है। 2 दिन में सीमेंस का शेयर 13% टूटा है। मैनेजमेंट की कमजोर कमेंट्री के साथ ही ब्रोकरेज फर्मों ने भी इस स्टॉक के टारगेट प्राइस में कटौती कर दी है जिसका भी असर आज स्टॉक पर दिख रहा है।
ब्रोकरेज फर्म ELARA ने स्टॉक को “ACCUMULATE” रेटिंग देते हुए स्टॉक के लिए 7670 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सरकारी कैपेक्स में तेजी देखने को मिलेगी लेकिन प्राइवेट कैपेक्स में सुस्ती संभव है। CY25 तक एनर्जी बिजनेस का डीमर्जर और लिस्टिंग संभव है। FY24-27 में सालाना 22% अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीद है। FY25-27 के दौरान 20% RoE संभव है।
इस बीच ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने स्टॉक को “NEUTRAL” रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 8000 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है। यूबीएस का कहना है कि दूसरी छमाही में सरकारी कैपेक्स में बढ़ोतरी संभव है। हालांकि मेटल, ऑटो में प्राइवेट कैपेक्स सुस्त रहे।डेटा सेंटर्स, फार्मा, फूड एंड बेवरेजेज में अच्छी ग्रोथ संभव है। साथ ही मशीन बिल्डर्स, सेमीकंडक्टर्स में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
वहीं नुवामा ने इस स्टॉक को HOLD रेटिंग देते हुए इसके लिए 7000 रुपये प्रति का टारगेट दिया है। नुवामा का कहना है कि कंपनी के रेलवे ऑर्डर में सुस्ती देखने को मिलेगी। छोटी अवधि में HVDC/रेलवे स्पेस में सतर्क रहने की जरुरत है।
बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सीमेंस इंडिया का शेयर 10 फीसदी टूटा था। पोस्ट अर्निंग्स कॉल में कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से दी गई कमजोर कमेंट्री के बाद शेयर में भारी बिकवाली दिखने को मिली थी। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा था कि प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर में ओवरऑल कोई बड़ी वृद्धि नहीं हुई है। सेमीकंडक्टर, बैटरी, सोलर पीवी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स स्पेस में प्राइवेट कैपेक्स अच्छा बना हुआ है, लेकिन ट्रेडिशनल टेक्नोलोजिज में यह धीमा बना हुआ है।
कैसी है स्टॉक की चाल
सुबह 11.12 बजे के आसपास एनएसई पर सीमेंस का शेयर 151.90 रुपये यानी 2.20 फीसदी की गिरावट के साथ 6719 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा था। स्टॉक का डे हाई 6,909.80 रुपये पर है जबकि डे लो 6,642.50 रुपये पर है। 1 हफ्ते में शेयर 15.60 फीसदी टूटा है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।