Markets

Stock Radar: बुल या बेयर्स, कोई भी रहे हावी, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा

Stocks to Watch: अमेरिकी फेड की आक्रामक नीतियों के बाद मार्केट में जो हाहाकार मचा था, वह इनफ्लेशन के आंकड़ों पर थम गई। अमेरिकी मार्केट शुक्रवार को एक फीसदी की शानदार तेजी के साथ बंद हुआ और एशियाई मार्केट में भी आज हरियाली है। गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में भी बढ़त के साथ बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) के खुलने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कॉरपोरेट एक्शन के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

औरोबिंदो फार्मा के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी क्यूरोटेक बॉयोलॉजिक्स (Curateq Biologics) को यूके की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) से Bevgolva को बेचने की अनुमति मिली है। यह बेवाकिजुमैब (Bevacizumab) का बॉयोसिमिलर वर्जन है जिसका इस्तेमाल मेटास्टैटिक कोलोरेक्टल कैंसर समेत कई प्रकार के कैंसर के इलाज में किया जाता है।

फोर्टिस हेल्थकेयर ने अपनी सहायक कंपनी एगिलस डाइग्नॉस्टिक्स (Agilus Diagnostics) के 59.7 लाख इक्विटी शेयर यानी 7.6% हिस्सेदारी इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (International Finance Corporation-IFC) से 429.37 करोड़ रुपये में ₹719.2 प्रति शेयर के भाव पर खरीदी है।

निवेशकों Eight Roads Ventures और F-Prime Capital ने मिलकर लौरस लैब्स की सहायक कंपनी लौरस बॉयो में ₹120 करोड़ का निवेश किया है। यह लेन-देन 20 दिसंबर को पूरा हुआ।

कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। अल्ट्राटेक इसके प्रमोटर्स और बाकी शेयरहोल्डर्स से 10.13 करोड़ इक्विटी शेयर (32.72% हिस्सेदारी) खरीदेगी। इसके अलावा यह 8.05 करोड़ इक्विटी शेयर (26 फीसदी हिस्सेदारी) के लिए ₹390 प्रति शेयर पर ओपन ऑफर लाएगी।

टीमलीज़ सर्विसेज ने टीएसआर दरशॉ एचआर सर्विसेज के साथ एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। इसके अलावा बोर्ड ने क्रिस्टल एचआर एंड सिक्योरिटीज सॉल्यूशंस में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी भी दी है। टीमलीज TSR Darashaw में 90% हिस्सेदारी और क्रिस्टल एचआर एंड सिक्योरिटी में 30% हिस्सेदारी खरीदेगी। अधिग्रहण के बाद टीएसआर दरशॉ इसकी सहायक कंपनी बन जाएगी, और क्रिस्टल एचआर सहयोगी कंपनी बन जाएगी।

Tata Consultancy Services (TCS)

टीसीएस की सहायक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (अफ्रीका) ने ब्रॉड-बेस्ड ब्लैक इकोनॉमिक एम्पावरमेंट (B-BBEE) के नियमों को लेकर टीसीएस अफ्रीका में अपने 30% शेयरों को बेचने के लिए Isisekelo Sethu Trust के साथ एक एग्रीमेंट किया है।

रिलायंस की सहायक कंपनी रिलायंस डिजिटल हेल्थ ने अमेरिकी हेल्थकेयर कंपनी हेल्थ एलायंस ग्रुप इंक में 1 करोड़ डॉलर में 45% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए डेफिनेटिव एग्रीमेंट किया है।

ग्रेन्यूल्स इंडिया ने बिहार में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स स्थापित करने के लिए बिहार सरकार के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं।

डालमिया भारत के प्रेसिडेंट और चीफ ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

वेदांता अपने बेस मेटल बिजनेस को अभी स्टॉक मार्केट में लिस्ट नहीं करेगी और इस पर अब बाद में विचार होगा। वहीं बाकी पांच कारोबार के डीमर्जर के लिए शेयर एंटाइटलमेंट रेश्यो में कोई बदलाव नहीं होगा।

पीरामल इंटरप्राइजेज के बोर्ड ने 1,000 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) का पब्लिक इश्यू लाने की मंजूरी दे दी है।

रेनेसेंस ग्लोबल के बोर्ड ने 1 जनवरी 2025 से पांच साल के लिए हितेश शाह के स्थान पर कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में दर्शील शाह की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने हितेश शाह का पद भी बदलकर कंपनी का प्रबंध निदेशक से गैर-कार्यकारी निदेशक कर दिया है।

Hindustan Construction Company (HCC)

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) ने एक स्ट्रैटेजी के तहत Steiner AG (SAG) में अपनी हिस्सेदारी Uniresolv SA को बेच दिया है, जो कि जेनेवा के रियल एस्टेट और वित्त क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है।

एजीआई ग्रीनपैक के बोर्ड ने प्रिफरेंशियल इश्यू, प्राइवेट प्लेसमेंट, राइट्स इश्यू, पब्लिक इश्यू, क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या अन्य तरीकों से ₹1,500 करोड़ तक जुटाने की मंजूरी दे दी है।

इंडियन ऑयल के बोर्ड ने ओडिशा के भद्रक में यार्न प्रोजेक्ट के लिए ₹657.33 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी है। यह प्रोजेक्ट MCPI के साथ आधी-आधी हिस्सेदारी का एक ज्वाइंट वेंचर है।

बल्क डील्स

AGS Transact Technologies

विनेहा एंटरप्राइजेज ने एजीएस में 10.57 करोड़ रुपये में 1.2% हिस्सेदारी ₹70.52 प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी है।

Protean eGov Technologies

आईशेयर्स साइबरसिक्योरिटी एंड टेक ईटीएफ ने प्रोटीन ईजीओवी में 90.2 करोड़ रुपये में 1.11% हिस्सेदारी 1,999.11 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी है।

ब्लॉक डील्स

एसेंट इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई ने अम्बर में 209.86 करोड़ रुपये में 1.02% हिस्सेदारी 6,075 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी। वहीं एक्सिस म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स इंवेस्टमेंट्स मॉरीशस, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने इसी भाव पर 1.02% हिस्सेदारी खरीदी है।

फिडेलिटी इंडिया फंड, फिडेलिटी फंड्स – इंडिया फोकस फंड और डेंडाना इंवेस्ट मॉरीशस ने ग्रैन्यूल्स में 190.7 करोड़ रुपये में 1.32% हिस्सेदारी 596.02 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी है। वहीं एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, पॉलोमी केतनकुमार दोशी, आईटीआई म्यूचुअल फंड, एडलवाइज म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस ने इसी भाव पर 1.32% हिस्सेदारी खरीदी है।।

एल्टीट्यूड इंवेस्टमेंट फंड पीसीसी-सेल 1, और राशि फिनकॉर्प ने कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड से 63.27 करोड़ रुपये में 980.05 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर कंपनी में 2.7% हिस्सेदारी खरीदी है।

आरबीएल बैंक, बंधन बैंक, ग्रेन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस, सेल में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,753.45  0.70%  
NIFTY BANK 
₹ 51,317.60  1.10%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 78,540.17  0.64%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,222.30  1.41%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,801.00  1.67%  
CIPLA LTD 
₹ 1,476.05  0.27%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 722.20  0.26%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 821.15  1.13%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,866.70  0.27%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,586.90  0.56%  
WIPRO LTD 
₹ 307.90  0.88%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,296.80  0.65%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 141.71  0.73%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 634.15  1.85%