इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस कंपनी यूनिमेक एरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग ने 20 दिसंबर को अपने एंकर बुक के जरिये 149.5 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी का इरादा IPO के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने का है। यूनिमेक एरोस्पेस का IPO 23 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इस IPO में 250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 250 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। ऑफर के लिए प्राइस बैंड 745-785 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कंपनी ने 20 दिसंबर को एक्सेंज फाइलिंग में बताया कि यूनिमेक ने एंकर इनवेस्टर्स को 785 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 19.05 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। कंपनी के मुताबिक, ‘ एंकर इनवेस्टर्स को कुल 19.05 लाख शेयर आवंटित किए गए, जबकि कुल 10 स्कीम्स के तहत 7 डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड के जरिये 10.16 लाख शेयर आवंटित किए गए।’
जिन एसेट मैनेजमेंट कंपनियों ने यूनिमेक एरोस्पेस के IPO में हिस्सा लिया, उनमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, एचएसबीसी एमएफ, मोतीलाल ओसवाल एएमसी, इडलवाइस और बंधन म्यूचुअल फंड शामिल हैं। इन फंड हाउसों के अलावा, गोल्डमैन सैक्स, अशोका इंडिया इक्विटी इनवेस्टमेंट ट्रस्ट, क्लॉरस कैपिटल, वीक्यू फास्टरकैप फंड, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस आदि ने भी कंपनी में एंकर बुक के जरिये निवेश किया है।
कंपनी ने अपने इश्यू साइज का आधा हिस्सा क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 पर्सेंट नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 35 पर्सेंट रिटेल इनवेस्टर्स के लिए आवंटित किया है। निवेशक कम से कम 19 इक्विटी शेयरों के लिए बिड कर सकते हैं और इसके बाद 19 शेयरों के मल्टीपल में आगे जा सकते हैं।
अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यूनिमेक एरोस्पेस की वैल्यूएशन 4,000 करोड़ रुपये तक होने का अनुमान है। कंपनी के पास बेंगलुरु में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। सितंबर 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के पास 80.75 करोड़ रुपये का ऑर्डर है और इसकी डिलीवरी टाइमलाइन 4 से 16 हफ्ते के बीच है।