2025 के लिए दिग्गज ब्रोकर Goldman Sachs भारतीय बाजार पर बुलिश है। Goldman Sachs ने निफ्टी का 1 साल का लक्ष्य 27000 का दिया है। इस इंटरनेशनल ब्रोकरेज का कहना है कि अगले में 3 महीने में निफ्टी दायरे में रहेगा। बाजार पर कमजोर अर्निंग और महंगे वैल्युएशन का असर देखने को मिलेगा। अगले 3 महीने के लिए निफ्टी 24000 के पास रहेगा। Goldman Sachs की शॉर्ट टर्म में भारतीय बाजार पर सतर्क रहने की राय है।
किन सेक्टर पर बुलिश
Goldman Sachs भारतीय बाजार में हाउसिंग एग्रीकल्चर, डिफेंस और टूरिज्म पर बुलिश है। उसका कहना है कि इकोनॉमी में रिकवरी से इन सेक्टरों को फायदा होगा। अर्बन और एग्री रिफॉर्म से भी बूस्ट मिलेगा। मिडिल क्लास का टूरिज्म पर खर्च बढ़ा है। इसका फायदा टूरिज्म सेक्टर को मिलेगा।
Goldman Sachs: 2025 की टॉप पिक
इस इंटरनेशनल ब्रोकरेज की टॉप पिक्स में श्रीराम फाइनेंस, इंडसइंड बैंक,इंटरग्लोब एविएशन, हैवेल्स इंडिया, चोला इन्वेस्ट,अरबिंदो फार्मा,AU स्मॉल फाइनेंस बैंक और L&T फाइनेंस शामिल हैं। इन स्टॉक्स संबंधित सेक्टर भारत की अर्थव्यवस्था को नया आकार देने वाले स्ट्रक्चरल के अनुरूप हैं। इनके सेक्टरों के शेयरों के बढ़ते शहरीकरण और कृषि सुधार से लेकर बढ़ती राष्ट्रीय सुरक्षा जरूरतों और यात्रा करने तथा प्रीमियम उत्पादों पर खर्च करने के लिए उत्सुक तेजी से बढ़ते मध्यम वर्ग से फायदा मिलेगा।
ब्रोकरेज का कहना है कि ट्रेंट लिमिटेड, इंटरग्लो एविएशन, श्रीराम फाइनेंस,हैवेल्स, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, इंडसइंड बैंक,अरविंदो फार्मा, फीनिक्स मिल्स,एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एलएंडटी फाइनेंस, इमामी,स्टार हेल्थ, एलाइड इंश्योरेंस, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, कजारिया सिरेमिक्स,सी ई इन्फो सिस्टम्स और क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण जैसे शेयर काफी ज्यादा ओवरशोल्ड हो गए हैं। इनमें 20 फीसदी से ज्यादा करेक्शन हो चुका है। ऐसे में अब इन शेयरों में खरीदारी के अच्छे मौके दिख रहे हैं।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।