Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार पांचवे दिन हाहाकार मचा रहा। इन पांच दिनों में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) चार फीसदी से अधिक टूट गए। आज की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी में डेढ़-डेढ़ फीसदी की गिरावट आई। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 77900 के नीचे और निफ्टी 23600 के नीचे आ गया था। दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 1176.46 प्वाइंट्स यानी 1.49% की गिरावट के साथ 78,041.59 और निफ्टी 1.52%% यानी 364.20 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,587.50 पर बंद हुआ है। मार्केट की इस गिरावट के दौरान कुछ शेयरों में तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है।
ताबड़तोड़ स्पीड से ऊपर चढ़े ये स्टॉक्स
Sagility India । मौजूदा भाव: ₹45.15 (+2.85%)
पिछले महीने लिस्ट हुए सैगिलिटी की कवरेज वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कवरेज शुरू की तो आज शेयर 5% उछलकर 46.09 रुपये के अपर सर्किट पर चले गए जो इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है। जेफरीज ने इसका टारगेट प्राइस 52 रुपये फिक्स किया है।
Zodiac Energy । मौजूदा भाव: ₹564.90 (+5.00%)
जोडियाक एनर्जी को पहला विदेशी ऑर्डर मिला तो शेयर 5% उछलकर 564.90 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसे जांबिया Strongpak Limited से बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) बेसिस पर ग्रिड टाइड 2 मेगावॉट रूफटॉप सोलर सिस्टम के डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग का काम मिला है। यह सौदा 720,626 डॉलर (करीब 6.13 करोड़ रुपये) का है। इस ऑर्डर पर 28 फरवरी 2025 तक काम पूरा करना है।
Kothari Products । मौजूदा भाव: ₹205.55 (+19.99%)
कोठारी प्रोडक्ट्स के शेयर 8 साल बाद बोनस शेयर की तैयारी पर आज 20 फीसदी उछलकर 205.55 रुपये पर पहुंच गया। इसके बोर्ड की 27 दिसंबर को होने वाली बैठक में बोनस शेयर बांटने पर विचार करेगा।
Dhanlaxmi Bank । मौजूदा भाव: ₹41.87 (+3.82%)
धनलक्ष्मी बैंक के बोर्ड ने 297.54 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी तो शेयर आज इंट्रा-डे में 6.07 फीसदी उछलकर 42.78 रुपये पर पहुंच गया। इस राइट्स इश्यू के लिए प्राइस 21 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया गया है। इश्यू 8 जनवरी 2025 को खुलेगा और 28 जनवरी 2025 को बंद होगा।
BASF India । मौजूदा भाव: ₹5722.65 (+4.81%)
बीएएसएफ इंडिया के बोर्ड ने कंपनी के एग्रीकल्चरल सॉल्यूशंस बिजनेस को अलग से लिस्ट करने की इन-प्रिंसिपल मंजूरी दी तो आज शेयर इंट्रा-डे में 8.87 फीसदी उछलकर 5944.30 रुपये पर पहुंच गए। इस बिजनेस से वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 2006.46 करोड़ रुपये यानी कुल आय का 14.57% मिला था।
इन शेयरों में रही तेज गिरावट
RBL Bank । मौजूदा भाव: ₹152.75 (-7.03%)
एफएंडओ (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) सेगमेंट से बाहर होने के साथ-साथ मॉर्गन स्टैनले के बेयरेश रुझाव पर आरबीएल बैंक के शेयर 7.88 फीसदी फिसलकर 151.35 रुपये पर आ गए। मॉर्गन स्टैनले ने हाई क्रेडिट कॉस्ट और कमजोर मार्जिन के चलते इसका टारगेट प्राइस 11 फीसदी से अधिक घटाकर 160 रुपये कर दिया है।
Siemens । मौजूदा भाव: ₹6885.00 (-9.80%)
ऑटोमेशन कंपनी सीमेंस ने जब कहा कि प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर में ओवरऑल कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है तो शेयर 10.66 फीसदी टूटकर इंट्रा-डे में 6819.60 रुपये तक आ गए। सेमीकंडक्टर, बैट्री, सोलर पीवी और इलेक्ट्रिकल वीईकल स्पेस में प्राइवेट कैपेक्स अच्छा बना हुआ है लेकिन ट्रेडिशनल टेक्नोलॉजीज में यह धीमा बना हुआ है।
Sai Life Sciences । मौजूदा भाव: ₹702.20 (-4.48%)
करीब दो दिन पहले 18 दिसंबर को लिस्ट हुई साई लाइफ साइंसेज के मुख्य वित्तीय अधिकारी शिवरामकृष्णन चित्तौड़ ने कंपनी में 0.72% हिस्सेदारी बेची तो आज शेयर 5.87 फीसदी फिसलकर 692.00 रुपये पर आ गए। शिवरामकृष्णन ने 732 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 109.8 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।
NTBCL । मौजूदा भाव: ₹18.49 (-4.98%)
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नोएडा-दिल्ली डीएनडी फ्लाईवे पर गाड़ियों से टोल वसूलने के लिए नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड (NTBCL) को ठेका देना गलत है तो शेयर 5 फीसदी टूटकर 18.49 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गए।
DOMS Industries । मौजूदा भाव: ₹2775.20 (-5.26%)
विदेशी प्रमोटर FILA-फैब्रिका इटालियाना लैपिस ED एफिनी एसपीए ने DOMS में हिस्सेदारी बेची तो इंट्रा-डे में शेयर 6.52 फीसदी फिसलकर 2738.10 रुपये पर आ गए। प्रमोटर ने 2.29% हिस्सेदारी 2,879.12 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर और 2.28% हिस्सेदारी 2,879.47 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दिया। यह सौदा करीब 798.5 करोड़ रुपये का पड़ा।
(सभी भाव बीएसई से)