Stocks to Watch: लगातार चार दिनों की गिरावट आज भी जारी रह सकती है। वैश्विक मार्केट से ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी भी औंधे मुंह गिरा पड़ा है। चार दिनों में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 तीन-तीन फीसदी से अधिक टूट चुके हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आक्रामक नीतियों पर ये ढेर हो गए हैं। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स 964.15 प्वाइंट्स यानी 1.20% की गिरावट के साथ 79,218.05 और निफ्टी 1.02%% यानी 247.15 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,951.70 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दो स्टॉक्स की लिस्टिंग्स के साथ-साथ कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
Hindustan Construction Company
हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचीसीस) का क्यूआईपी इश्यू बंद हो गया। इसने सोसाइटी जनरल, सिटीग्रुप ग्लोबल, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस और लीडिंग लाइट फंड जैसे इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स से 600 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने 13.95 करोड़ शेयरों को 43.01 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किया है।
धनलक्ष्मी बैंक के बोर्ड ने 297.54 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है। इसका प्राइस 21 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया गया है। इश्यू 8 जनवरी 2025 को खुलेगा और 28 जनवरी 2025 को बंद होगा।
जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया को स्टरलाइट ग्रिड 32 से 400 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसमें एक टीबीसीबी प्रोजेक्ट के लिए एचवी इक्विपमेंट की सप्लाई और निगरानी शामिल है।
एक्साइड इंडस्ट्रीज की की सहायक कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस ने हुंडई मोटर इंडिया के साथ बैटरी सेल्स को बनाने और सप्लाई करने के लिए एक बाइंडिंग टर्म शीट पर साइन किए हैं, जो हुंडई मोटर की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए हैं।
टोलिंस टायर्स के बोर्ड ने सीएमए सोजन सीएस को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त करने को मंजूरी दी है, जो 19 दिसंबर 2024 से प्रभावी हो गया है।
केपीआई ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान सरकार के साथ जैसलमेर में हाइब्रिड सोलर और विंड पावर प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए एक एमओयू पर साइन किए हैं।
इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड ने सब्सिडियरी इंटरग्लोब एविएशन फाइनेंशियल सर्विसेज IFSC को 4.3 करोड़ डॉलर तक का लोन देने की मंजूरी दी है।
जोडियाक एनर्जी को जॉम्बिया के किटवे से 7,20,626 डॉलर के रूप में पहला अंतरराष्ट्रीय रूफटॉप ऑर्डर मिला है। इसके तहत Strongpak के लिए एक ग्रिड-टाई 2 MWp रूफटॉप सोलर सिस्टम और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम को डिजाइन, इंजीनियर, सप्लाई, इंस्टॉल, टेस्ट और कमीशन का काम शामिल है।
आरबीआई ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के पार्ट-टाइम चेयरमैन के रूप में हारून राशिद खान की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी है, जो 28 दिसंबर 2024 से प्रभावी होगी।
मुफिन ग्रीन फाइनेंस ने अमेरिका की एक सरकारी विकास वित्तीय संस्था यूनाइटेड स्टेट्स इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन से 1.8 करोड़ डॉलर का कर्ज हासिल करने के लिए एक वित्तीय समझौता किया है।
ईपीएल के बोर्ड ने थाईलैंड में एक सहायक कंपनी की स्थापना को मंजूरी दी है।
डॉ यश पाल सोनी को एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग का मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो 20 जनवरी 2025 से प्रभावी होंगा।
बीएएसएफ इंडिया के बोर्ड ने कंपनी के एग्रीकल्चरल सॉल्यूशंस बिजनेस को अलग से लिस्ट करने की इन-प्रिंसिपल मंजूकी दे दी है। इस बिजनेस से वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 2006.46 करोड़ रुपये यानी कुल आय का 14.57% मिला था।
हुंडई मोटर इंडिया के बोर्ड ने कंपनी के एमडी के रूप में उन्सू किम की तीन साल के लिए फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी है, जो 25 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी।
भारती एयरटेल ने दूरसंचार विभाग को 3,626 करोड़ रुपये का एडवांस पेमेंट कर वर्ष 2016 में मिले स्पेक्ट्रम से जुड़ी सभी देनदारियों को निपटा दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने 8.65% से अधिक ब्याज दर वाले अपने सभी स्पेक्ट्रम कर्ज का एडवांस पेमेंट कर दिया है। एयरटेल ने इस साल 2024 में कुल 28,320 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम कर्ज चुकता किया है।
New India Assurance Company
लावन्या मुंडायूर को प्रमोट करके एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया का चेयरमैन और एमडी बनाया गया है। इससे पहले वह न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी की जनरल मैनेजर थीं।
बल्क डील्स
AGS Transact Technologies
प्रमोटर विनेहा एंटरप्राइजेज ने एजीएस ट्रांजैक्ट में 3.23% हिस्सेदारी 72.59 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी। वहीं अजय उपाध्याय ने 71.64 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 0.61% हिस्सेदारी खरीदी, और युयु फैमिली प्राइवेट ट्रस्ट ने 71.66 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 0.61% हिस्सेदारी खरीदी।
विदेशी प्रमोटर FILA-फैब्रिका इटालियाना लैपिस ED एफिनी एसपीए ने DOMS में 2.29% हिस्सेदारी 2,879.12 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर और 2.28% हिस्सेदारी 2,879.47 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दिया। यह सौदा करीब 798.5 करोड़ रुपये का पड़ा। वहीं एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 2,879 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 211.46 करोड़ रुपये में DOMS में 0.5% हिस्सेदारी खरीदी है।
Inventurus Knowledge Solutions
नॉर्गेस बैंक ने इंवेंचरस नॉलेज सॉलूशंस में 651.7 करोड़ रुपये में 1.98% हिस्सेदारी खरीदी है। नॉर्गेस बैंक ने 1,923.92 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 16.59 लाख शेयर और 1,899.67 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 17.5 लाख शेयर खरीदे हैं।
निवेशक पीक XV पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स III ने मोबिक्विक में 0.9% हिस्सेदारी 40.59 करोड़ रुपये में 579.37 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेची है।
स्टैलियन एसेट ने 965.05 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर प्रताप स्नैक्स में 1.54% हिस्सेदारी 35.64 करोड़ रुपये में खरीदी है। वहीं बंधन म्यूचुअल फंड ने 965.05 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 38.1 करोड़ रुपये 1.65% हिस्सेदारी बेच दी है।
साई लाइफ साइंसेज के मुख्य वित्तीय अधिकारी शिवरामकृष्णन चित्तौड़ ने कंपनी में 0.72% हिस्सेदारी 109.8 करोड़ रुपये में 732 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी।
Manoj Vaibhav Gems & Jewellers
नालंदा इंडिया फंड ने वैभव जेम्स में 5.52% हिस्सेदारी 81.84 करोड़ रुपये में 303.13 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी।
ब्लॉक डील्स
अजय जयसिंघानी ने इन्वेस्को म्यूचुअल फंड से मनोरमा में 0.17% हिस्सेदारी 1,165 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदे हैं।
आज इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (आईजीआई इंडिया) के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग है और हैम्प्स बॉयो की बीएसई एसएमई पर।
आज सचेता मेटल्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं मेगा कॉरपोरेशन के राइट्स इश्यू, भारत सीट्स के बोनस के साथ-साथ फ्रंटलाइन बिजनेस सॉल्यूशंस और किलबर्न ऑफिस ऑटोमेशन के रिजॉल्यूशन प्लान सस्पेंशन की एक्स-डेट है। इसके अलावा लिंक के शेयरों के बोनस और स्प्लिट की भी एक्स-डेट है।
बंधन बैंक, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस, एनएमडीसी, पीवीआर आईनॉक्स, सेल में एफएंडओ की नई पोजिशन आज नहीं ले पाएंगे।