Uncategorized

Navratna कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, गुरुवार को स्टॉक पर रखें नजर; 1 साल में 225% रिटर्न

NBCC Order Details: नवरत्न कंपनी NBCC को 400 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह एक मल्टीबैगर पीएसयू स्टॉक है जिसने 1 साल में 225 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. 5 दिनों की गिरावट पर बुधवार को विराम लगा और यह शेयर साढ़े पांच फीसदी की तेजी के साथ 136 रुपए पर बंद हुआ.

NBCC Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, NBCC को सुप्रीम कोर्ट से 250 करोड़ और 150 करोड़ रुपए के दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. इससे पहले कंपनी को मार्च के महीने में 19 और 20 तारीख को लगातार दो ऑर्डर मिले थे. एक ऑर्डर 249 करोड़ रुपए और दूसरा 14 करोड़ रुपए का था.

FY24 में मिले 23500 करोड़ के वर्क ऑर्डर

FY24 को लेकर कंपनी ने जो अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक, पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का बिजनेस 23500 करोड़ रुपए का रहा. इतने करोड़ का कंपनी को फ्रेश ऑर्डर मिला है. FY23 के मुकाबले यह 250 फीसदी ज्यादा है. इस फिस्कल में कंपनी ने ऑल टाइम हाई सेल्स दर्ज की. कंपनी को दिल्ली के बाहर पहला री-डेवलपमेंट वर्क ऑर्डर भी मिला है. कंपनी ने एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी एंट्री ली है. 1500 करोड़ की लागत से दुनिया की सबसे बड़ी ग्रेन स्टोरेज तैयार करने जा रही है.

NBCC Share Price History

NBCC का शेयर साढ़े पांच फीसदी की तेजी के साथ 136 रुपए पर बंद हुआ. पांच दिनों की लगातार गिरावट के बाद बुधवार को विराम लगा है. 5 फरवरी को इस स्टॉक ने 176.5 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. इस साल अब तक इस स्टॉक में 65 फीसदी, छह महीने में 100 फीसदी,     एक साल में 225 फीसदी और दो साल में 287 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top