Senores Pharmaceuticals IPO: गुजरात की दवा कंपनी सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स ने 260.6 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से यह रकम जुटाई है। यह आईपीओ कल यानी 20 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। सेनोरेस ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ” कंपनी ने 391 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर एंकर निवेशकों को 66.65 लाख इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।” कंपनी ने आगे कहा, “एंकर निवेशकों को आवंटित 66.65 लाख शेयरों में से 22.99 लाख शेयर 3 घरेलू म्यूचुअल फंडों को उनकी कुल 4 स्कीम्स के माध्यम से आवंटित किए गए।”
Senores Pharmaceuticals IPO: इन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने लगाया दांव
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, महिंद्रा मैनुलाइफ, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, ट्रू कैपिटल, मेरु इन्वेस्टमेंट फंड और एडलवाइस लाइफ इंश्योरेंस जैसे डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने एंकर बुक के जरिए कंपनी में निवेश किया है। इसके अलावा, गोल्डमैन सैक्स, सोसाइटी जनरल, बीकन स्टोन कैपिटल, एलसी फेरोस मल्टी स्ट्रैटेजी फंड, इंटीग्रेटेड ग्लोबल स्ट्रैटेजीज और फॉर्च्यून हैंड्स ग्रोथ फंड ने भी एंकर बुक के जरिए कंपनी में शेयर खरीदे।
Senores Pharmaceuticals IPO के बारे में
सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटरों सहित मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 82.11 करोड़ रुपये के 21 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जाएगी। इस ऑफर में कंपनी के कर्मचारियों के लिए 75000 इक्विटी शेयर रिजर्व रखे गए हैं। आईपीओ के लिए 372-391 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स के प्रमोटर स्वप्निल जतिन भाई शाह, अशोक कुमार विजय सिंह बारोट और संगीता मुकुर बारोट OFS में 11 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे। शेष 10 लाख शेयर अन्य सेलिंग शेयरहोल्डर प्रकाश एम संघवी द्वारा बेचे जाएंगे। आरएचपी दाखिल करने के समय कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 66.67 फीसदी है, और शेष 33.33 फीसदी शेयर सांघवी परिवार सहित आम पब्लिक के स्वामित्व में हैं।
निवेशकों के पास इस आईपीओ में 24 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। नेट इश्यू (कर्मचारियों के हिस्से को छोड़कर) का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 10 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हैं।
Senores Pharmaceuticals का बिजनेस और फाइनेंशियल
सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स का बिजनेस मुख्य रूप से अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम के रेगुलेटेड मार्केट्स पर फोकस्ड है, जबकि 43 देशों में उभरते बाजारों में इसकी मौजूदगी है। यह क्रिटिकल केयर इंजेक्टेबल्स और एपीआई (एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स) भी बनाती है।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन हेल्दी रहा है। इसका नेट प्रॉफिट मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में लगभग चार गुना बढ़कर 32.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 8.4 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 के दौरान रेवेन्यू पांच गुना बढ़कर 214.5 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 35.3 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 को समाप्त छह महीने की अवधि में लाभ 181 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 23.94 करोड़ रुपये रहा।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।