Gainers & Losers: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती का फैसला किया लेकिन अगले साल 2025 में सिर्फ दो बार रेट कट के संकेत दिए तो हाहाकार मच गया। इसके चलते लगातार तीन दिनों से चली आ रही बिकवाली आज भी जारी रही। चार दिनो में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 3-3 फीसदी से अधिक टूट गए। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में सेंसेक्स 79 हजार के एकदम करीब तक टूटकर आ गया था तो निफ्टी भी 23900 के नीचे तक आ गया था।
दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 964.15 प्वाइंट्स यानी 1.20% की गिरावट के साथ 79,218.05 और निफ्टी 1.02%% यानी 247.15 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,951.70 पर बंद हुआ है। मार्केट की इस भारी गिरावट के दौरान कुछ शेयरों में तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है। कुछ तो बिकवाली के माहौल में गिरे थे लेकिन फिर कॉरपोरेट गतिविधियों के चलते तेजी से रिकवर भी हुए और कुछ में इन्ही गतिविधियों के चलते रिकवरी नहीं हो पाई।
इन शेयरों में रही अच्छी तेजी
MTAR Tech । मौजूदा भाव: ₹1627.75 (+4.50%)
मोतीलाल ओसवाल के पॉजिटिव रुझान पर एमटीएआर टेक के शेयर इंट्रा-डे में 5.10 फीसदी उछलकर 1637.05 रुपये के भाव पर पहुंच गए। ब्रोकरेज ने इसे 2100 रुपये के टारगेट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल के अलावा और भी ब्रोकरेज इसे लेकर बुलिश हैं। इनक्रेड रिसर्च ने 2644 रुपये के टारगेट पर इसे ऐड रेटिंग दी है तो यस रिसर्च ने 2350 रुपये और जेएम फाइनेंशियल ने 2575 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे खरीदारी की रेटिंग दी है।
SpiceJet । मौजूदा भाव: ₹61.39 (+9.08%)
जेनेसिस के साथ 1.6 करोड़ डॉलर का विवाद सुलझने पर स्पाइसजेट के शेयर इंट्रा-डे में 10.15 फीसदी उछलकर 61.99 रुपये के भाव पर पहुंच गए। स्पाइसजेट के मुताबिक सेटलमेंट के तहत एयरक्राफ्ट लीज पर देने वाली जेनेसिस 100 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर स्पाइसजेट के 40 लाख डॉलर के शेयर खरीदेगी। इसके अलावा जेनेसिस को स्पाइसजेट 60 लाख अमेरिकी डॉलर भी देगी।
Swiggy । मौजूदा भाव: ₹583.35 (+1.04%)
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने स्विगी की ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की तो इसके शेयर आज 3.47 फीसदी उछलकर 597.40 रुपये पर पहुंच गए। जेपी मॉर्गन ने इसका टारगेट प्राइस 730 रुपये फिक्स किया है।
ढहते मार्केट में आज फार्मा शेयरों ने मलहम का काम किया। निफ्टी पर फार्मा शेयरों का इंडेक्स ही आज ग्रीन है। इप्कालबै, डॉ रेड्डीज, लुपिन, सिप्ला जैसे दिग्गज फार्मा स्टॉक्स में 6 फीसदी तक की तेजी आई और यह तेजी इसलिए आई क्योंकि डॉ रेड्डीज पर ब्रोकरेज बुलिश हैं। डॉ रेड्डीज पर जिस वजह से बुलिश है, वही बाकी फार्मा कंपनियों के लिए भी माहौल बनाएगा। इसके अलावा ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद चीन पर टैरिफ लगने से भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए बढ़िया माहौल बनेगा। इन सब वजहों से फार्मा शेयर चमक गए।
IOL Chemicals & Pharma । मौजूदा भाव: ₹441.70 (+8.81%)
आईओएल केमिकल्स और फार्मा के बोर्ड की 27 दिसंबर को बैठक में स्टॉक स्प्लिट पर फैसला होगा जिसके चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ी और इंट्रा-डे में यह 10 फीसदी उछलकर 446.55 रुपये पर पहुंच गया।
इन शेयरों में रही तेज गिरावट
Asian Paints । मौजूदा भाव: ₹2296.00 (-2.12%)
दो सीनियर अधिकारियों के इस्तीफे पर आज एशियन पेंट्स के शेयर इंट्रा-डे में 3.40 फीसदी फिसलकर 2266.00 रुपये के भाव पर आ गए जो अप्रैल 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है। एशियन पेंट्स में विशु गोयल ने रिटेल सेल्स, कॉमर्शियल्स और मार्केटिंग के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट पद से और श्याम स्वामी ने होम इम्प्रूवमेंट, डेकोर, सर्विसेस और रिटेलिंग के वाइस प्रेसीडेंट पद से 17 दिसंबर को इस्तीफा दिया है।
अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की लेकिन आगे आक्रामक मौद्रिक नीतियों का संकेत दिया तो आईटी स्टॉक्स आज ढह गए। निफ्टी आईटी एक फीसदी से अधिक टूट गया और इसके 10 में से तीन शेयर ही ग्रीन जोन में बंद हुए हैं जिसमें से विप्रो फ्लैट भाव पर है। वहीं बाकी एलटीआईमाइंट्री में 5 फीसदी से अधिक गिरावट है। कोफोर्ज और पर्सिस्टेंट में 2 फीसदी की तेजी आई।
Borosil Renewables । मौजूदा भाव: ₹609.70 (-2.94%)
बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने 450 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू वापस लिया तो आज शेयर 3.51 फीसदी फिसलकर 606.15 रुपये पर आ गए।
DOMS Industries । मौजूदा भाव: ₹2930.00 (-4.11%)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इटली की स्टेशनरी कंपनी FILA डोम्स इंडस्ट्रीज में 4.57 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली है जिसके चलते शेयर 6.98 फीसदी टूटकर 2842.30 रुपये के भाव तक आ गए। डोम्स में फीला के शेयरों का एक साल का लॉक-इन पीरियड 18 दिसंबर को खत्म हो गया। इसके शेयर पिछले साल 20 दिसंबर 2023 को 77 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे।
Nestle India । मौजूदा भाव: ₹2161.25 (-1.22%)
सितंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद से नेस्ले के शेयरों पर दबाव दिख रहा है। आज भी इंट्रा-डे में यह 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 2148.90 रुपये पर आ गए थे।
(सभी भाव बीएसई से हैं)