IPCA Labs share: IPCA लैब्स के शेयरों में आज 19 दिसंबर को 5 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 5 फीसदी की बढ़त के साथ 1591.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह शेयर आज निफ्टी फार्मा इंडेक्स पर टॉप गेनर के रूप में उभरा है। आज के कारोबारी सत्र से पहले यह शेयर फोकस में था। दरअसल, कंपनी के प्रमोटर्स में से एक उषा मधुकर चंदुरकर ने IPCA लैब्स के 40 लाख शेयर बेच दिए हैं, जो कुल इक्विटी का 1.6 फीसदी है। यह डील कुल ₹600 करोड़ में हुई है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 40,467 करोड़ रुपये हो गया है।
अब कितनी है IPCA Labs में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी?
सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर उषा चंदुरकर के पास कंपनी में 3.27% हिस्सेदारी थी। हालिया हिस्सेदारी बिक्री के बाद सितंबर 2024 तक IPCA लैब्स में प्रमोटर्स की होल्डिंग 46.3% से घटकर 44.7% हो गई है। इस उछाल के साथ स्टॉक अब 2024 में अब तक 44 फीसदी बढ़ चुका है। 2023 में भी स्टॉक में 32% की तेजी देखी गई थी। लगातार दो साल तक पॉजिटिव रिटर्न मिलने से पहले शेयर में 2022 में 22% और 2021 में 1.1% की गिरावट आई थी।
क्या है एनालिस्ट्स की राय?
IPCA लैब्स पर कवरेज करने वाले 21 एनालिस्ट्स में से 12 ने इसे “Buy” रेटिंग दी है, जबकि उनमें से सात ने निवेशकों को बेचने की सलाह दी है। दो अन्य ने “होल्ड” रेटिंग दी है। ये रिटर्न IPCA लैब्स के 2020 के बाद से बेस्ट कैलेंडर ईयर परफॉर्मेंस होगा।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।