52 Week low Stocks: एक्सपर्ट्स के मुताबिक शेयर बाजार में अधिक पैसा तभी कमाया जा सकता है, जब अच्छी कंपनियों के शेयर कम कीमत पर खरीदे जाएं। यहां हम तीन ऐसे Nifty 50 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस समय अपने 52-वीक लो पर ट्रेड कर रहे हैं। इन कंपनियों में नेस्ले इंडिया (Nestle India), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) शामिल हैं। इन शेयरों ने आज 19 दिसंबर को बाजार में कमजोर सेंटीमेंट के बीच अपने 52-वीक लो को छू लिया।
अपने 52-वीक हाई से इन शेयरों में निवेशकों की कुल संपत्ति 2.2 लाख करोड़ रुपये घट गई, जिसका मतलब है कि इनमें 44 फीसदी तक गिरावट आई है। आइए जानते हैं कि आज के कारोबार में निफ्टी 50 की ये प्रमुख कंपनियां क्यों निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। आप इन कारणों को समझकर निवेश से जुड़ा निर्णय ले सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।