Midcap funda:आज के अपने पसंदीदा मिडकैप शेयर पर बात करते हुए जियोजीत फाइनेंशियल्स के गौरांग शाह ने कहा कि उन्होंने आज मिड कैप फंडा के रूप में डिफेंस सेक्टर की एक मझोली कंपनी चुनी है। ये डिफेंस के साथ दूसरे कारोबार में भी है। इस कंपनी का नाम अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स (Astra Microwave Products) है। ये स्टॉक फिलहाल 520-525 रुपए के आसपास दिख रहा है। गौरांग का मानना है कि लंबी अवधि में ये शेयर 1000 रुपए के आसपास जाता दिख सकता है। डिफेंस सेक्टर की कंपनियों को जिस तरीके से ऑर्डर मिल रहे हैं और जिस तरीके से इनके नतीजे आ रहे हैं उसको देखते हुए लगता है कि ये शेयर इस लक्ष्य के भी ऊपर जाता दिख सकता है।
अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल 10 बजे के आसपास ये शेयर 7.10 रुपए यानी 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 833.60 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका अब तक का हाई 848 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,059 रुपए और 52 वीक लो 510.10 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 117,180 और मार्केट कैप 7,922 करोड़ रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 2.44 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 10.33 फीसदी की तेजी आई है। जनवरी से अब तक इस शेयर ने 38.34 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इस स्टॉक ने 1 साल में 34.01 फीसदी की और 3 साल में 249.25 फीसदी की तेजी दिखाई है।
जियोजीत फाइनेंशियल्स ने इस स्टॉक पर 12 दिसंबर 2024 को जारी नोट में “BUY” रेटिंग देते हुए 976 रुपए का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि भारतीय डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का लॉन्गटर्म आउटलुक बेहतर दिख रहा है। इस सेक्टर को डिफेंस में आत्मनिर्भरता पर सरकार के फोकस और डिफेंस में आधुनिकीकरण के लिए उठाए जाने वाले कदमों से फायदा मिलेगा। हाल के दिनों में डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए आने वाले ऑर्डर काफी अच्छी बढ़त देखने को मिली। AMPL के घरेलू ऑर्डर पूरा करने के उच्चदर से कंपनी के मार्जिन और आय में विस्तार के अच्छे संकेत हैं।
फार्मा शेयरों पर बात करते हुए गौरांग ने कहा कि फार्मा में उन्हें छोटी मझोली कंपनियां पसंद है। इस सेगमेंट में 2-3 शेयर अच्छे लग रहे हैं। इनमें से पहला है अरविंदों फार्मा। दूसरा है नैटको फार्मा। इसके आलवा जाइडस वेलनेस और जाइडस लाइफ भी गौरांग को पसंद हैं। ये कंपनियां उनको लंबी अवधि के नजरिए से काफी अच्छी लग रही हैं।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।