Swiggy Stock Price: स्विगी का शेयर आगे 26 प्रतिशत तक की तेजी देख सकता है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने जताई है। ब्रोकरेज ने स्विगी के शेयरों पर ‘बाय’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है और 730 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के बीएसई पर 18 दिसंबर को बंद भाव से 26 प्रतिशत ज्यादा है। स्विगी के शेयर पहले ही अपने IPO प्राइस ₹390 से लगभग 50 प्रतिशत ऊपर जा चुके हैं। जेपी मॉर्गन का कहना है कि इनमें अभी और उछाल की गुंजाइश है।
जेपी मॉर्गन की ओर से मिला टारगेट प्राइस, बाजार में स्विगी के शेयरों के लिए अभी तक का हाइएस्ट टारगेट प्राइस है। इससे पहले CLSA ने ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग के साथ शेयर के लिए ₹708 का प्राइस टारगेट दिया था।
जेपी मॉर्गन का तर्क
जेपी मॉर्गन को उम्मीद है कि स्विगी नए सिरे से फोकस और बेहतर एग्जीक्यूशन के कारण फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स दोनों क्षेत्रों में आगे बढ़ेगी। स्विगी अपने दोनों मुख्य कारोबारों में महत्वपूर्ण स्तर पर पहुंच रही है। इसकी वित्तीय वर्ष 2027 बी2सी ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू, वित्तीय वर्ष 2025-2028 में अपनी प्रॉफिटेबिलिटी में कॉम्पिटीटर्स की तुलना में तेजी से विस्तार करने में सक्षम है।
Swiggy के शेयर में मामूली तेजी
बीएसई पर 19 दिसंबर को स्विगी के शेयरों में मामूली बढ़त है। शेयर पिछले एक महीने में 40 प्रतिशत चढ़ चुका है। शेयर 13 नवंबर को लिस्ट हुआ था। कंपनी का IPO 3.59 गुना भरा था। स्विगी का मार्केट कैप 1.29 लाख करोड़ रुपये है। शेयर ने अभी तक बीएसई पर 613.35 रुपये का रिकॉर्ड हाई देखा है।
स्विगी पर कवरेज करने वाले 11 एनालिस्ट्स में से 6 ने स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग दी है, 2 ने शेयर को ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है, जबकि अन्य 3 ने ‘सेल’ रेटिंग दी है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 2146.14 करोड़ रुपये रहा था।
Disclaimer: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।