Uncategorized

Stock Market News: शेयर बाजार में दिख सकता है जबरदस्त प्रेशर, ट्रेडिंग के पहले पढ़ लें अपडेट्स | Zee Business

 

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (19 दिसंबर) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है और आज बाजार में जबरदस्त प्रेशर देखने को मिल सकता है. अमेरिकी बाजारों में कोहराम मचा हुआ है. रेट कट पर फेड के खराब आउटलुक से अमेरिकी बाजारों कल बड़ी गिरावट आई, डाओ 1100 अंकों की भारी गिरावट के साथ 50 साल में पहली बार लगातार 10 दिन कमजोर रहा. नैस्डैक 700 अंक टूटा तो S&P 3 परसेंट लुढ़का. दरअसल, अमेरिकी फेड ने ब्याज दरें उम्मीद के मुताबिक चौथाई परसेंट घटाई लेकिन 2025 में चार के बजाय सिर्फ दो रेट कट के संकेत दिए. महंगाई का अनुमान बढ़ाने के साथ जेरोम पॉवेल ने कहा कि आगे ब्याज दरों में बदलाव को लेकर सतर्क रहेंगे.

सुबहGIFT निफ्टी 300 अंकों की तेज गिरावट के साथ 24,000 के नीचे तो डाओ फ्यूचर्स 100 अंक ऊपर था. निक्केई भी 350 अंक लुढ़क गया था. डॉलर इंडेक्स एक परसेंट चढ़कर 2 साल में पहली बार 108 तक पहुंचा तो 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड उछलकर करीब 7 महीने की ऊंचाई पर साढ़े चार परसेंट के ऊपर आ गई है. फेड के फैसले से सोने-चांदी में भारी बिकवाली आई. सोना 60 डॉलर लुढ़ककर 2600 डॉलर पर तो चांदी 3.5 परसेंट टूटकर 30 डॉलर के नीचे आ गई. कच्चा तेल 73 डॉलर के पास सपाट था.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • दरों में 0.25% कटौती के साथ FED हुआ सतर्क

 

    • डाओ 1123 अंक और नैस्डैक 716 अंक धड़ाम

 

    • एशियाई बाजारों में भी चौतरफा तेज गिरावट

 

    • डॉलर इंडेक्स 2 साल, बॉन्ड यील्ड 7 महीने की ऊंचाई पर

 

    • सोना $60 गिरकर $2600 पर, चांदी $30 के नीचे

 

    • कैश में FIIs लगातार तीसरे दिन बेचे, DIIs की `4084 Cr खरीदारी

 

खबरों वाले शेयर

DOMS Industries (Reports) 

FILA 4.57% हिस्सा बेचेगी

FILA: Fabbrica Italiana Lapis ed Affini

एक्सीलेरेटेड बुक बिल्डिंग प्रोसेस (ब्लॉक डील) बेचेगी

हिस्सा बिक्री के बाद FILA का हिस्सा 26.01% होगा

प्लेसमेंट के लिए BNP PARIBAS and J.P. Morgan ज्वाइंट बुक रनर

शेष हिस्से के लिए 90 दिनों की लॉक-इन अवधि

Yatharth Hospital & Trauma Care Services (CMP:619) 

QIP खुला

फ्लोर प्राइस ~626.18/Sh तय (1.1% Premium)

Zaggle Prepaid Ocean Services (CMP:567)

QIP खुला

फ्लोर प्राइस ~550.73/Sh तय (2.9% discount)

++

Zaggle Prepaid/ Narayana Hrudalya

Narayana Hrudayalaya के साथ करार किया

2027 तक  Zaggle Save  के ज़रिये सर्विसेज देने के लिए करार

Borosil Renewables Ltd 

GMB,जर्मन सब्सिडियरी के फर्नेस को अस्थाई तौर पर बंद करने का फैसला

GMB सोलर ग्लास की मैन्युफैक्चरर है

सिंगल फर्नेस की क्षमता 350 टन/दिन की

मांग में कमी को देखते हुए अस्थाई बंदी का फैसला

+++

बैठक में कैपेक्स योजना की समीक्षा हुई

भरुच में  500 TPD क्षमता की फर्नेस लगाएगी

~675 Cr की लागत से फर्नेस लगाने को मंजूरी

250 TPD की दो या 500 TPD क्षमता की एक फर्नेस की योजना

Note: पहले ~1400 Cr की लागत से 1100 TPD क्षमता की फर्नेस लगाने की योजना थी

जुलाई-सितंबर 2026 में फर्नेस चालू होगी

+++

~450 Cr के प्रस्तावित राइट्स इश्यू को वापस लिया

बड़े फंड की जरूरत को ध्यान में रखकर फैसला

+++

अब इक्विटी प्रेफरेंशियल इश्यू, वारंट्स के जरिए फंड जुटाएगी

प्रेफरेंशियल इश्यू, वारंट्स के जरिए ~700 Cr जुटाने को मंजूरी

नॉन-प्रोमोटर्स को 1.13 Cr वारंट्स जारी करने को मंजूरी

वारंट्स के जरिए ~600 Cr जुटाने को मंजूरी

~530/वारंट्स के इश्यू प्राइस पर जारी होंगे

+++

प्रोमोटर/प्रोमोटर ग्रुप को 18.87 Lk शेयर जारी करेगी

~530/Sh के इश्यू प्राइस ~100 Cr जुटाने को मंजूरी

+++

9 जनवरी को EOGM की बैठक होगी

BRIGADE ENTERPRISES LTD 

‘Brigade Citrine’ नाम से रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च

बंगलुरु प्रोजेक्ट की अनुमानित GDV करीब ~500 Cr

देश की पहली नेट-जीरो रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च

4.3 एकड़ में प्रोजेक्ट, 1-4 BHK के 420 घर होंगे

इको-फ्रेंडली मटेरिल, एनर्जी-एफिशिएंट डिजाइन विशेषता

Brigade Citrine is designed to save around 8,900 tankers of water annually and uses renewable energy for the entire common area lighting

Gandhar Oil Refinery (India) Ltd 

US FDA से तलोजा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को क्लीन चिट मिली

US FDA से VAI स्टैट्स से साथ EIR

23-27 सितंबर को हुई जांच में 2 आपत्तियां जारी हुईं थी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,587.50  1.52%  
NIFTY BANK 
₹ 50,759.20  1.58%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 78,041.59  1.49%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,205.30  2.04%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,771.50  1.23%  
CIPLA LTD 
₹ 1,472.05  2.29%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 724.05  2.69%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 812.00  2.50%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,848.25  1.02%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,578.10  1.39%  
WIPRO LTD 
₹ 305.20  2.41%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,288.40  0.12%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 140.68  1.80%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 622.65  1.06%