फाइनेंशियल प्लैनर्स का मानना है कि बच्चे के जन्म के साथ ही उसके एजुकेशन के लिए फंड तैयार करना शुरू कर देना चाहिए। इसकी वजह हायर एजुकेशन का बढ़ता खर्च है। पहले अमेरिका, यूके, आस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों में बच्चों को पढ़ाने के लिए बड़े फंड की जरूरत पड़ती थी। अब तो इंडिया में पढ़ाने के लिए भी काफी पैसा जरूरी है। इंडिया में आईआईएम, आईआईटी जैसे प्रोफेशनल्स इंस्टीट्यूट्स तक में पढ़ाई काफी महंगी हो गई है। प्राइवेट एमबीए, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस तो बहुत ज्यादा है।
म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में करें निवेश
अगर आप अपने बच्चों के हायर एजुकेशन (Children Higher Education) के लिए बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द इसकी शुरुआत कर देनी चाहिए। म्यूचुअल फंड्स की इक्विटी स्कीम में SIP के रास्ते हर महीने नियमित रूप से निवेश कर लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आपने बच्चे को विदेश में पढ़ाने का प्लान बनाया है तो आप विदेश में कंपनियों के स्टॉक्स में भी निवेश कर सकते हैं। इससे आपको एक्सचेंज रेट से जुड़े रिस्क का सामना नहीं करना पड़ेगा।
एजुकेशन इनफ्लेशन सालाना 11-12 फीसदी
मनीकंट्रोल ने विदेश में हायर एजुकेशन के लिए फंड की जरूरत के बारे में जानने के लिए एडुफंड की फाउंडर इला दुबे से बातचीत की। यह फर्म एजुकेशन के बारे में सलाह देने के साथ ही विदेश में बच्चों की शिक्षा के लिए निवेश के बारे में भी सलाह देती है। उन्होंने कई ऐसी बातें बताई, जिन पर आम तौर पर मातापिता का ध्यान नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि एजुकेशन इनफ्लेशन सालाना करीब 11-12 फीसदी है। इसका मतलब है कि एजुकेशन पर आने वाल खर्च हर अगले साल 11 से 12 फीसदी तक बढ़ जाता है।
जल्द करें इनवेस्टमेंट की शुरुआत
दुबे ने कहा कि अगर बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए आप बड़ा फंड जुटाना चाहते हैं तो आपको जितना जल्द हो सके उनता इनवेस्टमेंट शुरू कर देना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप बड़ा फंड नहीं जुटा सकेंगे। इसकी सबसे बड़ी वजह है एजुकेशन इनफ्लेशन। अच्छा होगा कि आप अपने बच्चे के जन्म के ठीक बाद उसके लिए फंड जुटाना शुरू कर दें।
हर महीने कितना करना होगा निवेश?
उन्होंने बताया कि अगर आप अपने बच्चे को मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन दिलान चाहते है तो आज इसकी फीस करीब 25 लाख रुपये है। 21 साल बाद यह फीस बढ़कर 1.85 करोड़ रुपये हो जाएगी। इसकी वजह एजुकेशन इनफ्लेशन है, जो काफी ज्यादा है। अगर आप इतना पैसा जुटाना चाहते हैं तो आपको हर महीने 9000 रुपये का निवेश अगले 21 साल तक करना होगा। अगर आपने 5 साल की देर कर दी है तो आपको हर महीने 21,000 रुपये इनवेस्ट करना होगा। तभी आपके बच्चे की उम्र 21 साल तक होने तक आप 1.85 करोड़ रुपये जुटा सकेंगे।