Gainers & Losers: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक में क्या हुआ, इसका खुलासा आज हो जाएगा। इस खुलासे और अमेरिकी फेड के चेयरमैन के कमेंट से पहले घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 लगातार तीन दिनों में 2 फीसदी से अधिक टूट गए। आज की बात करें तो दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 502.25 प्वाइंट्स यानी 0.62% की गिरावट के साथ 80,182.20 और निफ्टी 0.56% यानी 137.15 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24,198.85 पर बंद हुआ है। मार्केट की इस गिरावट के दौरान कुछ शेयरों में भी तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है।
सरपट ऊपर भागे ये शेयर
KFin Tech । मौजूदा भाव: ₹1313.00 (+6.39%)
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने KFin Tech को ‘Buy’ रेटिंग दी तो शेयर इंट्रा-डे में 8.88 फीसदी उछलकर 1343.65 रुपये पर पहुंच गए। जेफरीज ने इसमें निवेश का टारगेट 1530 रुपये फिक्स किया है।
63 Moons Tech । मौजूदा भाव: ₹983.05 (+4.22%)
बोर्ड से NSEL इंवेस्टर्स फोरम (NIF) के प्रस्तावित ₹1,950 करोड़ के एकमुश्त निपटान (OTS) को मंजूरी दिए जाने के बाद लगातार तीसरे दिन आद अपर सर्किट पर पहुंचे। आज इंट्रा-डे में यह 990.35 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंचा जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।
Akzo Nobel । मौजूदा भाव: ₹3712.60 (+6.87%)
ड्यूलुक्स की मालकिन और यूरोप की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एक्जो नोबल करीब 70 साल बाद अपने भारतीय कारोबार को बेचना चाहती है। 200-250 करोड़ डॉलर के इस सौदे की रेस में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू पेंट्स और इंडिगो पेंट्स हैं जिसके चलते शेयर भी ऊपर भाग रहे हैं। आज इंट्रा-डे में यह 8.23 फीसदी उछलकर 3759.95 रुपये पर पहुंच गया था। रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो और जेएसडब्ल्यू इसे लेकर प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर्स से बात कर रहे हैं तो पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने शेयर स्वैप डील ऑफर किया है।
Droneacharya Aerial Innovations । मौजूदा भाव: ₹122.50 (+2.30%)
कनाडा की Volatus Aerospace के साथ ड्रोन सॉल्यूशंस के लिए द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस ने साझेदारी का ऐलान किया तो आज इसके शेयर 7.56 फीसदी उछलकर 128.80 रुपये पर पहुंच गए।
Hampton Sky Realty । मौजूदा भाव: ₹31.38 (+12.51%)
हैम्पटन स्काई रियल्टी ने इंडियन होटल्स कंपनी और इसकी सहायक कंपनी रूट्स कॉर्पोरेशन के साथ पंजाब के लुधियाना में दो होटल एसेट्स के लिए साझेदारी का ऐलान किया तो शेयर इंट्रा-डे में 18.68 फीसदी उछलकर 33.10 रुपये पर पहुंच गए।
इन शेयरों में रही तेज गिरावट
NMDC । मौजूदा भाव: ₹213.95 (-5.96%)
कर्नाटक की राज्य सरकार लौह अयस्क के खनन पर ड्यूटी बढ़ाने पर विचार कर रही है जिसके चलते माइनिंग कंपनी एनएमडीसी के शेयर इंट्रा-डे में 7.10 फीसदी टूटकर 211.35 रुपये तक आ गए। एनएमडीसी पर कर्नाटक सरकार के फैसलों का इसलिए बड़ा असर दिखता है क्योंकि इसके ओवरऑल मिक्स का करीब 35 फीसदी हिस्सा कर्नाटक से आता है। इसके अलावा स्टील शेयर जैसे कि जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, और सेल भी फिसल गए।
Swiggy । मौजूदा भाव: ₹1577.35 (-1.48%)
लगातार दो दिनों में 18 फीसदी से अधिक की तेजी के बाद आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन मुनाफावसूली का दबाव दिखा। आज इंट्रा-डे में यह 2.37 फीसदी फिसलकर 572.10 रुपये पर आ गया। दो दिनों में यह करीब 4 फीसदी फिसल चुका है।
VA Tech Wabag । मौजूदा भाव: ₹1672.00 (-11.23%)
ऊदी अरब सरकार ने वीए टेक वाबैग को दिए 2,700 करोड़ रुपये के मेगा ऑर्डर को कैंसल कर दिया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 19.17 फीसदी टूटकर 1522.30 रुपये पर आ गए थे। यह ऑर्डर खारे पानी को पीने लायक पानी बनाने के प्रोजेक्ट से जुड़ा था।
Enviro Infra Engineers । मौजूदा भाव: ₹342.45 (-10.00%)
लगातार छह कारोबारी दिनों में 41 फीसदी से अधिक की तेजी के बाद आज मुनाफावसूली के चलते एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर इंट्रा-डे में 10 फीसदी टूटकर 342.45 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गए।
Sanghi Industries । मौजूदा भाव: ₹67.76 (-11.91%)
अंबुजा सीमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने संघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना इंडस्ट्रीज के अपने में विलय को मंजूरी दी तो संघी इंडस्ट्रीज के शेयर आज 12.44 फीसदी टूटकर 67.35 रुपये पर आ गए। सौदे के मुताबिक संघी इंडस्ट्रीज के 100 शेयरों के बदले में अंबुजा सीमेंट्स 12 शेयर जारी करेगी।
(सभी भाव बीएसई से)