NUVAMA REPORT ON PAINTS: पेंट सेक्टर में भारत भर में एशियन पेंट्स कंपनी की बादशाहत देखने को मिलती है। एशियन पेंट्स की मौजूदगी पूरे देश में है हालांकि इसका ज्यादा कारोबार शहरी क्षेत्रों से देखने को मिलता है। वहीं बर्जर और इंडिंगो ऐसी पेंट कंपनियां हैं जिन्होंने अपना आधार ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में बढ़ाया है। वहीं पेंट सेक्टर पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एक रिपोर्ट जारी की है। नुवाआ की रिपोर्ट कहती है कि पेंट सेक्टर में नए प्लेटर की एंट्री से एशियन पेंट्स पर असर पड़ा है। उसके मुताबिक बर्जर और इंडिगो पेंट्स के मुकाबले एशियन पेंट्स की ग्रोथ की रफ्तार कम रह सकती है।
पेंट सेक्टर पर नुवामा
हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ की श्रेया ठाकुर ने नुवामा की रिपोर्ट पर बात करते हुए कहा कि ये रिपोर्ट कहती है कि दूसरी छमाही में एशियन पेंट्स की ग्रोथ की रफ्तार कम रह सकती है। यहां तक कि एशियन पेंट्स की ग्रोथ की रफ्तार बर्जर और इंडिगो पेंट्स से कम रह सकती है।
Birla Opus की एंट्री का दिखेगा असर
रिपोर्ट के हवाले से श्रेया ने आगे कहा कि बड़े शहरों में एशियन पेंट्स की ज्यादा मौजूदगी है। लेकिन महंगाई के चलते शहरों में कंजम्प्शन में सुस्ती देखने को मिल रही है। वहीं नए प्लेयर की एंट्री से एशियन पेंट्स पर असर पड़ सकता है। बड़े शहरों में Birla Opus की एंट्री से बर्जर पेंट्स पर सीमित असर पड़ेगा।
पिडिलाइट का शेयर पसंद
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि शहरों में Birla Opus की एंट्री से इंडिगो पेंट्स पर सीमित असर पड़ सकता है। नुवामा को पेंट सेक्टर में बर्जर पेंट्स और इंडिगो पेंट्स पसंद हैं। पेंट कंपनियों से ज्यादा उन्हें पिडिलाइट का शेयर पसंद हैं। नुवामा का मानना है कि एढेसिव सेगमेंट में कारोबार में बढ़त देखने को मिल सकती है।
Asian Paints का शेयर दोपहर 2.50 बजे के करीब 0.25 परसेंट नीचे गिरकर 2350.60 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)