ITC Share: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने अपने होटल बिजनेस के डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 6 जनवरी 2025 को डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि डीमर्जर के लिए नियुक्त और प्रभावी तारीख 1 जनवरी 2025 होगी। आईटीसी के शेयरधारक रिकॉर्ड डेट तक अपने पास मौजूद हर दस शेयरों के बदले होटल बिजनेस का एक शेयर पाने के हकदार होंगे।
जून में होटल बिजनेस के डी-मर्जर को मिली थी मंजूरी
आईटीसी के शेयरधारकों ने इस साल जून में होटल बिजनेस के डी-मर्जर को मंजूरी दी थी, जिसमें 99.6% पब्लिक इंस्टीट्यूशन और 98.4% पब्लिक नॉन-इंस्टीट्यूशन ने प्रस्ताव के अप्रुवल में वोट दिया था। इस साल अक्टूबर में ITC ने हॉस्पिटैलिटी चेन ओबेरॉय और लीला में अपनी हिस्सेदारी के कंसोलिडेशन की घोषणा की थी। इस एक्सरसाइज को आगे बढ़ाने के लिए ITC अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी रसेल क्रेडिट लिमिटेड से शेयर हासिल करेगी।
आईटीसी के पास वर्तमान में EIH में 13.69% और HLV में 7.58% हिस्सेदारी है, जबकि RCL के पास EIH और HLV में 2.44% और 0.53% हिस्सेदारी है। डीमर्जर के बाद, आईटीसी की योजना नई एंटिटी में 40% हिस्सेदारी रखने की है और शेष 60% हिस्सेदारी सीधे शेयरधारकों के पास होगी।
ITC के होटल सेगमेंट का रेवेन्यू और प्रॉफिट के मोर्चे पर काफी बेहतर प्रदर्शन रहा है। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में ITC के होटल सेगमेंट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.6 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,989 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिट्डा सालाना 26.2 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,049 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 0.13 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 470.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।