टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने आज 8 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.37 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1,045.59 करोड़ का मुनाफा कमाया है। मार्च तिमाही में ऑपरेशन से टाटा पावर का रेवेन्यू 27 फीसदी बढ़कर 15846.50 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के शेयरों में आज 0.19 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 435.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.39 लाख करोड़ रुपये है।
टाटा पावर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति इक्विटी शेयर 2 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। हालांकि, इसे आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत होगी।