Stock Market Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दर में कटौती के बारे में टिप्पणी से पहले विदेशी निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं और अमेरिकी शेयरों में निवेश के चलते भारतीय इक्विटी बेच रहे हैं। ऐसे में किसी भी प्रमुख घरेलू ट्रिगर के अभाव में घरेलू बाजारों में आज भी दबाव देखने को मिल सकता है।
गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:47 बजे 24,359 पर कारोबार कर रहा था, जो दर्शाता है कि बेंचमार्क निफ्टी 50 मंगलवार के बंद 24,336 के करीब खुलेगा। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 17 दिसंबर को शुद्ध रूप से 6,409.86 करोड़ रुपये की भारतीय इक्विटी बेची।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिन के अंत में अमेरिकी केंद्रीय बैंक के नीतिगत निर्णय से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। निवेशक ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती का अनुमान लगा रहे हैं। हालांकि, निवेशकों का ज्यादा ध्यान इस बात पर रहेगा कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल बैठक के बाद क्या कहते हैं।
आज 5 IPO होंगे लिस्ट
दूसरी तरफ, प्राइमेरी मार्केट आज एक्शन से भरा रहेगा। एसएमई सेगमेंट में सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट और पर्पल यूनाइटेड सेल्स के आईपीओ बुधवार (18 दिसंबर) को बाजार में लिस्ट होंगे। इसके अलावा मेनबोर्ड आईपीओ वन मोबिक्विक सिस्टम्स, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज के पब्लिक इश्यू भी मार्केट में लिस्ट होंगे।
मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल ?
मंगलवार को बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 में तेज बिकवाली देखी गई। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 1,064.12 अंक या 1.30 प्रतिशत गिरकर 80,684.45 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 332.25 अंक या 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,336 पर बंद हुआ।