Paytm stock crash: शेयर बाजार के बिकवाली वाले माहौल के बीच वन 97 कम्युनिकेशंस के स्वामित्व वाली कंपनी पेटीएम के शेयर में बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन इस शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा और भाव 317.45 रुपये पर आ गया। यह शेयर का ऑल टाइम लो है। इस साल अब तक पेटीएम का शेयर लगभग 50 प्रतिशत टूट गया है। इसी अवधि के दौरान बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बता दें कि पेटीएम का आईपीओ नवंबर 2021 को लिस्ट हुआ था। इसका आईपीओ प्राइस बैंड 2150 रुपये था।
गिरावट की वजह
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेटीएम के प्रमुख लेंडर पार्टनर्स में से एक आदित्य बिड़ला फाइनेंस ने ऋण गारंटी को वापस ले लिया है। पेटीएम ने ग्राहकों के री-पेमेंट डिफॉल्ट के बदले यह गारंटी दी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक को परिचालन से प्रतिबंधित करने के बाद आदित्य बिड़ला फाइनेंस के अलावा, पीरामल फाइनेंस और क्लिक्स कैपिटल जैसे अन्य ऋणदाताओं ने भी पेटीएम के साथ अपनी साझेदारी पर रोक लगा दी।
यूपीआई ट्रांजैक्शन में गिरावट
पेटीएम ने अप्रैल में लगातार तीसरे महीने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) लेनदेन में गिरावट देखी है। कंपनी ने अप्रैल में 1,117.3 मिलियन लेनदेन दर्ज किए, जो मार्च के 1,230.04 मिलियन लेनदेन से 9 प्रतिशत कम है। यूपीआई एप्लिकेशन में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी अप्रैल में 8.4 प्रतिशत पर आ गई, जो फरवरी में 10.8 प्रतिशत और मार्च में 9.13 प्रतिशत थी।
इस्तीफे की लग रही झड़ी
पेटीएम के मैनेजमेंट में लगातार इस्तीफे हो रहे हैं। हाल ही में पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुरिंदर चावला ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया था।
ब्रोकरेज का अनुमान
ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों ने अनुमान लगाया है कि जनवरी-मार्च तिमाही में पेटीएम का राजस्व साल-दर-साल 21.5 प्रतिशत घटकर 1,830 करोड़ रुपये हो जाएगा, जो एक साल पहले की अवधि में 2,340 करोड़ रुपये था। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर के लिए ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है और 475 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।