Uncategorized

बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद रफ्तार पकड़ेगा Tata Group का Stock? बनाए रखें नजर- 5 साल में दे चुका है 346.60% रिटर्न

 

Tata Motors Share Price: टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी और देश की सबसे बड़ी कॉमर्शियल ऑटो मैन्युफैक्चरर Tata Motors पर मंगलवार को बड़ा अपडेट आया है. कंपनी को एक राज्य सड़क परिवहन निगम से ऑर्डर मिला है, जिसके बाद शेयरों में गिरावट कवर होती नजर आई. Tata Motors Share दोपहर 2 बजे के करीब 785 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. सुबह खुलने के बाद शेयर 795 के लेवल के ऊपर गया था. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी बताया कि उसे UPSRTC से 1,297 बस चेसिस का बड़ा ऑर्डर मिला है.

Tata Motors को मिला ऑर्डर

टाटा मोटर्स ने आज घोषणा की है कि उसे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) से 1,297 बस चेसिस का ऑर्डर मिला है. यह टाटा मोटर्स को इस साल में यूपीएसआरटीसी से तीसरा ऑर्डर है. अब तक कुल 3,500 से ज्यादा बस चेसिस के ऑर्डर कंपनी को मिल चुके हैं. यह ऑर्डर LPO 1618 डीजल बस चेसिस का है, जिसे ई-बिडिंग प्रक्रिया के माध्यम से हासिल किया गया. कंपनी इन बस चेसिस की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से करेगी.

LPO 1618 चेसिस की विशेषता

टाटा मोटर्स का LPO 1618 डीजल बस चेसिस खासतौर पर इंटरसिटी और लंबी दूरी की यात्रा के लिए तैयार किया गया है. यह चेसिस बेहतर प्रदर्शन, यात्रियों के आराम और कम कुल लागत (TCO) के लिए जाना जाता है. इस मौके पर टाटा मोटर्स के कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट और हेड आनंद एस ने कहा

“यह ऑर्डर हमारे क्लास-लीडिंग मोबिलिटी सॉल्यूशंस और तकनीकी क्षमता का प्रमाण है. यूपीएसआरटीसी की बढ़ती परिवहन जरूरतों को पूरा करने में हमारा प्रदर्शन और विश्वसनीयता काबिले तारीफ है.”

Tata Motors Orders

टाटा मोटर्स को इससे पहले दिसंबर 2023 में 1,350 बस चेसिस और अक्टूबर 2024 में 1,000 बस चेसिस का ऑर्डर मिला था. कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा कि यह नया ऑर्डर कंपनी को सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में एक पसंदीदा मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रदाता के रूप में दिखाता है. देश के परिवहन नेटवर्क में भूमिका टाटा मोटर्स की ये बसें देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ रही हैं. उनके उत्पाद कम लागत, बेहतर आराम और हाई परफॉर्मेंस के कारण राज्य परिवहन उपक्रमों (STUs) और बड़े फ्लीट मालिकों के बीच लोकप्रिय हैं.

Tata Motors Share Price History

टाटा मोटर्स का शेयर पिछले कुछ वक्त से लगातार कंसॉलिडेशन में चल रहा है. शेयर 30 जुलाई को 1179.05 रुपये पर अपना 52 हफ्तों का हाई बनाया था, उसके बाद से सितंबर से इसमें गिरावट आनी शुरू हुई, जिसके बाद से ये 780 से 800 के रेंज में बना हुआ है. हालांकि, ये निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर स्टॉक है. टाटा ग्रुप के दिग्गज शेयरों में शामिल है. लेकिन पिछले 6 महीनों में शेयर 20 प्रतिशत गिर चुका है. वहीं, इस साल की रिटर्न परफॉर्मेंस देखें तो बिल्कुल फ्लैट है. पिछले 5 सालों में शेयर ने 346% का रिटर्न दिया है. वहीं, अभी तक शेयर का मैक्सिमम रिटर्न 2375% रहा है. देखना होगा कि Tata Motors का शेयर अपने रेंज से कब निकलता है और फिर से इसमें कब तेजी आती है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,175.60  0.66%  
NIFTY BANK 
₹ 52,029.05  1.53%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 80,176.11  0.63%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,254.10  0.71%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,810.95  1.22%  
CIPLA LTD 
₹ 1,476.55  1.77%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 756.90  2.93%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 837.55  1.53%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,063.75  1.25%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,602.70  0.78%  
WIPRO LTD 
₹ 312.80  1.28%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,308.05  1.93%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 143.66  1.39%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 630.15  1.45%