जोमैटो और स्विगी के लिए अच्छी खबर आ सकती है। जीएसटी काउंसिल जोमैटो और स्विगी जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के फूड डिलीवरी चार्ज पर टैक्स घटा सकती है। अभी इस पर 18 फीसदी टैक्स लगता है। जीएसटी काउंसिल इसे घटाकर 5 फीसदी कर सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। टैक्स में कमी का यह फैसला फिटमेंट कमेटी के सुझाव के मुताबिक 1 जनवरी, 2025 से लागू हो सकता है। इसके बाद डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स इनपुट टैक्स क्रेडिट्स क्लेम नहीं कर सकेंगे। ई-कॉमर्स कंपनियों ने केंद्र सरकार से डिलीवरी चार्ज पर टैक्स घटाने की गुजारिश की थी। उन्होंने इसे रेस्टॉरेंट सर्विसेज पर लगने वाले टैक्स के बराबर करने की मांग की थी।
इस साल Zomato और Swiggy के स्टॉक्स में जबर्दस्त तेजी आई है। जोमैटो का शेयर 2024 में अब तक 136 फीसदी चढ़ चुका है। स्विगी का शेयर 14 नवंबर को लिस्ट हुआ था। तब से यह स्टॉक 38 फीसदी उछल चुका है। स्विगी ने इस साल अक्टूबर में रैपिड डिलीवरी सर्विस शुरू की थी, जिसका नाम Bolt है। इस सर्विस के तहत कंपनी 10 मिनट के अंदर ग्राहक को फूड डिलीवरी की गांरटी देती है। कपनी का मानना है कि यह सर्विस बदलते समय के हिसाब से ग्राहकों की जरूरत पूरी करने में मदद करेगी। अभी यह सर्विस कुछ शहरों में शुरू हुई है।
स्विगी के सीईओ (फूड मार्केटप्लेस) रोहित कपूर ने सितंबर में अर्निंग्स कॉल में कहा था, “…आज हेडफोन, कॉस्मेटिक्स सहित कई तरह की चीजें खरीद रहे हैं और यह बात फूड डिलीवरी के मामले में भी लागू होती है। ग्राहक चीजें जल्द चाहते हैं। यह मायने नहीं रखता कि फूड कौन सा है। इसलिए कंपनी का मानना है कि बोल्ट ग्राहक की जरूरत पूरी करेगा।” एक्सिस कैपिटल ने 16 दिसंबर से स्विगी को कवर करना शुरू किया है। उसने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। उसने शेयरों के लिए 640 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि करेंट प्राइस से स्टॉक 20 फीसदी चढ़ सकती है।
Axis Capital ने कहा है कि Swiggy में निवेश के शानदार मौके दिख रहे हैं। यह क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी मार्केट की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कुछ दिन पहले Swiggy ने ‘One BLCK’ की शुरुआत की है। इस इनवायर-ओनली मेंबरशिप प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को नया अनुभव होगा। हर फूड के ऑर्डर की डिलीवरी ऑन-टाइम गारंटी के हिसाब से होगी। इस प्रोग्राम के मेंबर्स को Swiggy One Membership के फायदे भी मिलेंगे।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जीएसटी काउंसिल के ऑनलाइन फूड डिलीवरी चार्ज पर टैक्स घटाने से जोमैटो और स्विगी के शेयरों में बड़ी तेजी दिख सकती है। 17 दिसंबर को दोनों कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। स्विगी का शेयर मार्केट खुलने के बाद 1.65 फीसदी गिरकर 586 रुपये पर चल रहा था। Zomato का स्टॉक 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 295.85 रुपये पर चल रहा था।