मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से भारत के सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) से प्रशासनिक चेतावनी मिली है। यह लगभग एक सप्ताह में दूसरी बार है जब सेबी ने चेतावनी दी है। इस साल मार्च में मॉर्गेज बिजनेस के प्रमुख अरविंद कपिल (Arvind Kapil – head of mortgage business) के इस्तीफे का खुलासा करने में तीन दिन की देरी पर बैंक को चेतावनी मिली है। बैंक ने 16 दिसंबर को एक कंपनी फाइलिंग के माध्यम से ये जानकारी दी है। 10 दिसंबर को बैंक को भेजे गए सेबी के पत्र में इस प्रकार के उल्लंघनों को गंभीरता से लिया गया। इसमें सेबी द्वारा कहा गया, “आपको भविष्य में सावधान रहने की चेतावनी दी जाती है और सलाह दी जाती है कि भविष्य में उचित सावधानी बरतें और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचें, अन्यथा उचित प्रवर्तन कार्रवाई (enforcement action) शुरू की जा सकती है।”
सेबी के पत्र में कहा गया है, “आपको सुधारात्मक कदम उठाने, इस पत्र और सुधारात्मक कदमों को निदेशक मंडल के समक्ष रखने और बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर पत्र की एक प्रति प्रसारित करने की सलाह दी जाती है।”
चेतावनी पत्र में सेबी के लिस्टिंग नियमों के प्रावधानों के उल्लंघन पर बैंक को फटकार लगाई गई है। हालांकि, बैंक ने कहा कि प्रशासनिक चेतावनी का कोई वित्तीय या ऑपरेटिंग असर नहीं होगा।
एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने 28 मार्च को स्टॉक एक्सचेंज को एक पत्र में अरविंद कपिल के स्थान पर तत्काल प्रभाव से समूह प्रमुख – मॉर्गेज बिजनेस के रूप में सुमंत रामपाल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी। अरविंद कपिल ने एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड के रूप में 7.5 लाख करोड़ रुपये के बुक साइज वाले मॉर्गेज बैंकिंग बिजनेस का कारोबार देखते थे। वहां पर वे संपूर्ण होम लोन पोर्टफोलियो, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (एलएपी) और एचडीएफसी सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजमेंट का काम करते थे।
कपिल 24 जून, 2024 से प्रभावी रूप से पांच साल की अवधि के लिए पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में शामिल हुए।
इससे पहले दिसंबर में, सेबी ने एचडीएफसी बैंक को कुछ मर्चेंट बैंकिंग नियमों का अनुपालन न करने का आरोप लगाते हुए एक प्रशासनिक चेतावनी जारी की थी। बैंक ने 12 दिसंबर को इसके बारे सूचित किया था।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)