Jupiter Wagons Q4 Earnings: ट्रेनों के लिए पैसेंजर कोच और फ्रेट वैगन बनाने वाली ज्यूपिटर वैगन्स ने वित्त वर्ष 2024 और जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च तिमाही में आय बढ़ने से स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर दोगुना से अधिक होकर 104.22 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 40.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया कि कुल आय मार्च 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 57 प्रतिशत बढ़कर 1121.34 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 712.71 करोड़ रुपये थी।
इस दौरान कंपनी को डबल-डेकर वाहन ढुलाई वैगन के चार रेक के निर्माण और आपूर्ति के लिए कुल 100 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिला। मार्च 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 7,101.66 करोड़ रुपये थी। EBITDA सालाना आधार पर 59 प्रतिशत बढ़कर 147.72 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 93.03 करोड़ रुपये था।
पूरे FY24 में कितना मुनाफा और रेवेन्यू
वित्त वर्ष 2024 में ज्यूपिटर वैगन्स की कुल आय सालाना आधार पर 77 प्रतिशत बढ़कर 3662.24 करोड़ रुपये रही। EBITDA 93 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 491.03 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर बढ़कर 13.5 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 12.3 प्रतिशत था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 165 प्रतिशत बढ़कर 332.79 करोड़ रुपये हो गया।
ज्यूपिटर वैगन्स ने डिविडेंड का किया ऐलान
ज्यूपिटर वैगन्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 0.30 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। कंपनी की सालाना आम बैठक में इस पर शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। 8 मई को बीएसई पर कंपनी के शेयर करीब 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 408.90 रुपये पर थे। कंपनी का मार्केट कैप 16800 करोड़ रुपये से ज्यादा है।