Trent Ltd
यह कंपनी टाटा ग्रुप की है। यह कंपनी फैशन और लाइफस्टाइल सेगमेंट के कारोबार ऑपरेट करती है। इसके अंतर्गत टाटा ग्रुप के कई ब्रांड जैसे Westside, Zudio और Utsa आदि आते हैं। इस कंपनी ने शेयर की कीमत अभी 6996.40 रुपये है। पिछले एक साल में इसने 134 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं 5 साल में इसका रिटर्न 1200 फीसदी से ज्यादा रहा है।
PC Jeweller
यह एक ज्वेलरी कंपनी है। इसने साल 2005 में दिल्ली में एक शोरूम से शुरुआत की थी। आज इस कंपनी के देशभर के 66 शहरों में करीब 80 स्टोर हैं। इस कंपनी के शेयर की कीमत 173 रुपये है। इसने एक साल में निवेशकों की झोली भर दी है। इसका एक साल का रिटर्न 432 फीसदी है। वहीं 5 साल में इसने 550 फीसदी रिटर्न दिया है।
Waaree Renewable Technologies Ltd
रिन्यूएबल सेक्टर की इस कंपनी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह कंपनी सोलर एनर्जी सेक्टर में काम करती है। यह कंपनी 10 हजार से ज्यादा सोलर प्रोजेक्ट लगा चुकी है। इस कंपनी के शेयर की कीमत 1418 रुपये है। इसने एक साल में निवेशकों को करीब 322 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं 5 साल में इसका रिटर्न 53000 फीसदी से ज्यादा रहा है।
RIR Power Electronics Ltd
यह कंपनी सेमीकंडक्टर सेक्टर में काम करती है। कंपनी कई तरह की सेमीकंडक्टर डिवाइस, सेमीकंडक्टर मॉड्यूल आदि बनाती है। इस कंपनी के शेयर की कीमत 3259 रुपये है। पिछले एक साल में इसने 316 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं बात अगर 5 साल की करें तो इसका रिटर्न 8256 फीसदी रहा है।
Zen Technologies Limited
यह डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी है। यह डिफेंस ट्रेनिंग सिस्टम को डिजाइन, डिवेलप और मैन्युफैक्चर करती है। ये सारे सिस्टम सेंसर जैसी कई तकनीकों से लैस होते हैं। इसके शेयर की कीमत अभी 2160 रुपये है। इसके एक साल में निवेशकों को करीब 183 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं बात अगर 5 साल की करें तो इतने समय में इसने 3800 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।
नोट: यहां इन शेयरों की जो अभी की कीमत दी गई है, वह शुक्रवार 13 दिसंबर को बंद मार्केट के अनुसार है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।