Uncategorized

ज्वेलरी कंपनी ने QIP के जरिए ₹459 करोड़ जुटाने को दी मंजूरी, शेयर पर रखें नजर, सालभर में 55% रिटर्न

Senco Gold Share: वीकेंड में कोलकाता स्थित ज्वेलरी रिटेल चेन सेंको गोल्ड (Senco Gold) ने बड़ी जानकारी दी है. ज्वेलरी 40.8 लाख इक्विटी शेयर आवंटित करके क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 459 करोड़ रुपये जुटाए हैं. सेंको गोल्ड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के बोर्ड की क्यूआईपी कमिटी ने 10 रुपये के इक्विटी शेयरों के जारी करने और आवंटन को मंजूरी दे दी है. ये शेयर 1,125 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए गए हैं, जिसमें 1,115 रुपये का प्रीमियम भी शामिल है.

कंपनी ने कहा कि क्यूआईपी (QIP) के बाद कंपनी का पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल 77.72 करोड़ रुपये (7.77 करोड़ शेयर) से बढ़कर 81.80 करोड़ रुपये हो गई है, जिसमें 8.18 करोड़ शेयर शामिल हैं.

 

चार फंड्स ने इश्यू साइज का 14.49% हिस्सा हासिल किया

प्रमुख आवंटियों में, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Tata AIA Life Insurance Co.) के तहत चार फंड्स ने इश्यू साइज का 14.49% हिस्सा हासिल किया. एकल आधार पर, टाटा मल्टीकैप फंड (Tata Multicap Fund) को इश्यू साइज का 8.77% के साथ सबसे बड़ा हिस्सा मिला. इसके बाद टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Tata AIA Life Insurance Co.) के इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज फंड (6.40%) और ICICI Prudential लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (6.54%) का स्थान रहा.

अन्य महत्वपूर्ण निवेशकों में बीओएफए सिक्योरिटीज यूरोप एसए (BOFA Securities Europe SA0 (5.23%), बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड (Bank of India Flexi Cap Fund) (5.07%), कार्नेलियन भारत अमृतकाल फंड (Carnelian Bharat Amritkaal Fund) (5.01%) और बंधन स्मॉल कैप फंड (Bandhan Small Cap Fund) (5.01%) शामिल हैं.

 

बयान में कहा गया है कि जुटाई गई फंड से ज्वेलरी चेन को अपनी बढ़ोतरी और विस्तार में मदद मिलेगी, जिसकी योजना हर साल 18-20 स्टोर जोड़ने की है. ज्वेलरी स्टॉक्स ने एक साल में 55 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार (13 दिसंबर) को शेयर 1.26% की गिरावट के साथ 1152.95 रुपये पर बंद हुआ.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,768.30  0.89%  
NIFTY BANK 
₹ 53,583.80  0.69%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 82,133.12  1.04%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,272.85  0.79%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,871.75  0.67%  
CIPLA LTD 
₹ 1,447.30  0.13%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 790.30  0.50%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 861.55  0.92%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,182.80  0.80%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,681.75  4.42%  
WIPRO LTD 
₹ 309.95  0.27%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,344.90  1.18%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 148.95  1.21%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 662.10  0.99%