Pidilite Industries Share Price: फेविकोल बनाने वाली कंपनी पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार 8 मई को शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत गिर गए। यह पिछले 4 महीनों में कंपनी के शेयरों में आई सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों में यह गिरावट उसके मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है। कंपनी ने एक दिन पहले मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया कि उसका शुद्ध मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 19.3 फीसदी बढ़कर 364 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 7.9 फीसदी बढ़कर 2,902 करोड़ रुपये रहा। हालांकि बाजार की उम्मीदों से यह आंकड़े कम रहे।
विदेशी ब्रोकरेज फर्म सिटी और मैक्वेरी ने चौथी तिमाही के नतीजों के बाद पिडिलाइट के स्टॉक पर अपना नेगेटिव रुख बरकरार रखा है। हालांकि गोल्डमैन सैक्स और नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस बीच स्टॉक पर ‘buy’ रेटिंग बनाए रखी है।
सिटी ने पिडिलाइट को ‘Sell’ रेटिंग दी है और कहा कि कंपनी के नतीजे सभी मोर्चों पर उसके अनुमान से कम है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 2,200 रुपये प्रति शेयर आंका है, जो मंगलवार के बंद भाव से करीब 24 प्रतिशत की गिरावट की आशंका जताता है।
मैक्वेरी ने पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के स्टॉक पर अपनी ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी है। उसने इसका टारगेट प्राइस 2,300 रुपये तय किया और कहा कि EBITDA के मोर्च पर कंपनी का प्रदर्शन उसके अनुमान से कम रहा है। ब्रोकरेज का मानना है कि अधिक ब्रांड निवेश से कंपनी के दूसरे खर्चों में बढ़ोतरी हुई है।
चौथी तिमाही में पिडिलाइट के शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में बढ़ोतरी हुई, और ग्रामीण बाजारों की ग्रोथ शहरी इलाकों से बेहतर रही है। हालांकि मैक्वरी के एनालिस्ट्स ने निकट अवधि में मांग संबंधी चिंताओं की ओर इशारा किया है।
सिटी और मैक्वेरी के उलट, नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 3,220 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ पिडिलाइट पर ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने कहा कि वह बाद में होने वाली अर्निंग कॉन्फ्रेंस कॉल के बाद अनुमान और टारगेट प्राइस पर फिर से विचार करेगा।
गोल्डमैन सैक्स भी चौथी तिमाही के नतीजों के बाद फेविकोल बनाने वाली कंपनी पर पॉजिटिव रहा और कहा कि कंपनी ने दोहरे अंकों में ग्रोथ जारी रखी है। ब्रोकरेज का मानना है कि ग्रॉस मार्जिन का एक बड़ा हिस्सा संभवतः एडवर्टाइजिंग एंड प्रमोशन में निवेश किया गया था। मैनेजमेंट की ओर से निकट अवधि की मांग में नरमी की टिप्पणी एनालिस्ट्स के लिए थोड़ी हैरान करने वाली थी।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।