HBL Power System Order: BSE 500 में शामिल कंपनी HBL पावर सिस्टम लिमिटेड को भारतीय रेलवे से 1522.40 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. वीकेंड में कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में अपना नाम HBL पावर सिस्टम से बदलकर HBL इंजीनियरिंग लिमिटेड रखा था. इसके लिए कंपनी को सरकार से मंजूरी मिल गई है. हालांकि, शेयर बाजार में कंपनी HBL पावर सिस्टम के नाम से लिस्टेड है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान HBL इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर तीन फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.
HBL Power System Order: कवच सिस्टम की सप्लाई, स्थापना के लिए मिला ऑर्डर
HBL पावर सिस्टम लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि भारतीय रेलवे से मिला यह ऑर्डर ट्रेनों में टक्कर से बचाव प्रणाली (TCAS) जिसे ‘कवच’ भी कहा जाता है, की सप्लाई, स्थापना और संचालन के लिए है. कंपनी को यह ऑर्डर चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से मिला है और इसके तहत 2,200 लोकोमोटिव में कवच सिस्टम लगाया जाएगा. यह प्रणाली ट्रेनों के बीच टक्कर को रोकने में मदद करेगी और रेल यात्रा को और सुरक्षित बनाएगी.
HBL Power System Order: 68.67 करोड़ रुपए से बढ़कर 87.26 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में HBL पावर सिस्टम लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 68.67 करोड़ रुपए से बढ़कर 87.26 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, इस दौरान कंपनी की कुल आय 559.93 करोड़ रुपए से घटकर 533.19 करोड़ रुपए हो गई है. सितंबर तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 15.89% बढ़कर 120.77 करोड़ रुपए हो गई है. आलोच्य तिमाही में पावर सिस्टम्स का कंसोलिडेटेड सेल्स 521 करोड़ रुपये रही थी.
HBL Power System Order: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 52.80% रिटर्न
शुक्रवार को कारोबारी सत्र में HBL पावर सिस्टम लिमिटेड का शेयर BSE पर 3.57% या 23.95 अंक चढ़कर 695.35 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 3.64 % या 24.40 अंकों की बढ़त के साथ 695.20 रुपए पर बंद हुआ था. HBL Power System का 52 वीक हाई 724 रुपए और 52 वीक लो 376 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर 59.50 फीसदी तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 45.49 फीसदी और एक साल में 52.80 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले पांच साल में 4,243.75% रिटर्न दिया है.